खुशखबरी: इंडिया आ रहा Google का सस्ता फोन, लॉन्च से पहले यहां जानें क्या होगा प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/05/Pixel-6A-Specs.jpg

Google ने अपने एनुअल टेक इवेंट Google I/O 2022 के दौरान Pixel 7 सीरीज के साथ ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि Pixel 6a स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने Pixel 6a के इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लीक्स की मानें तो फोन कुछ महीनों के अंदर पेश कर दिया जाएगा। साथ ही Google Pixel 6A स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। लेकिन, ऑफिशियल होने से पहले अब इस स्मार्टफोन के इंडियन वर्जन की कीमत का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं क्या कीमत होगी इसकी।

Google Pixel 6A Price In India

टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्वीट के जरिए स्मार्टफोन की कीमत (Google Pixel 6A Price ) का खुलासा किया। ट्विट में बताया गया है कि गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन को भारत में 37 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है। हालांकि, पहले एक अन्य टिप्स्टर ने 40 हजार रुपये कीमत का दावा किया था। वहीं, यूएस में, फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ $449 (लगभग 35,100 रुपये) है। इसे भी पढ़ें: इन स्मार्टफोंस को सबसे पहले मिलेगी Android 13 OS की अपडेट, देखें Mobile Phones की फुल लिस्ट

Nothing Phone (1) और OnePlus 10R से होगी टक्कर

अगर कंपनी इस फोन को 35000 रुपये के आस-पास की कीमत में पेश करती है तो उम्मीद की जा रही है कि Pixel 6A को इंडिया में मौजूद Nothing Phone (1) और OnePlus 10R से टक्कर मिलेगी। इन दोनों ही फोन को 35000 रुपये के बजट के आस-पास पेश किया गया है। वहीं, दोनों ही फोन लॉन्च के बाद से इंडिया में काफी पॉपुलर हो रहा हैं। हालांकि, पिक्सल 6A के प्राइस के लिए हमें ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा।

देखें Google Pixel 6a स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6.1-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफिरेश रेट 60Hz है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। गूगल का यह फोन इन-होम Tensor प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Mali-G78 GPU दिया गया है। गूगल का यह स्मार्टफोन 6GB LPDDR5 RAM, और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन 4306mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन को Android 12 OS के साथ पेश किया गया है। इसे भी पढ़ें: Google Pixel 7 Pro के बारे में आई बड़ी जानकारी, इस बार मिलेगा और भी धाकड़ कैमरा

देखें Pixel 6A की लुक

गूगल के इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और नॉइस इंप्रीसन के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 LE, GPS, और USB Type C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया गया है। Google Pixel 6a स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 12.2MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।