
Google के अपकमिंग पिक्सल फोन Pixel 4a को लॉन्च को लेकर काफी समय से लीक खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले सामने आया था कि कंपनी इस डिवाइस को मई या जून में लॉन्च करेगी। लेकिन, अब एक नई लीक सामने आई है, जिसके अनुसार फोन 13 मई को पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह कंपनी का दूसरा सबसे अफोर्डेबल फोन होगा। इससे पहले कंपनी गूगल पिक्सल 3a लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने पिछले साल मई में पिक्सल 3a लॉन्च किया था। बता दें कि कंपनी गूगल I/O कॉन्फ्रेंस में यह फोन लॉन्च करने वाली थी लेकिन यह इवेंट कोविड-19 के चलते कैंसल हो गया। हालांकि, पिछले महीन ही गूगल के इस बजट फोन की कीमत भी सामने आ चुकी है। यह फोन 399 डॉलर यानी लगभग 30,500 रुपये के प्राइस के साथ पेश किया जाएगा। अगर इस कीमत में यह फोन इंडिया में आता है तो साफ तौर पर आईफोन एसई 2020 को टक्कर देगा।
Jon Prosser नाम के टिप्सटर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि कंपनी गूगल पिक्सल 4ए को 13 जुलाई को पेश कर सकती है। इसके अलावा ट्विट में जानकारी दी गई है कि फोन सिर्फ 4G वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वहीं, हैंडसेट Just Black और Barely Blue कलर ऑप्शन के साथ आएगा।
Pixel 4a
Was originally May, then got pushed to June, now pushed again.
“Just Black” & “Barely Blue”
Current plan for announcement:
July 13BTW – just 4G.
(Sorry to kill the 5G rumors)Seems like they’re ready to ship. The decision is mostly based on market analysis.
— Jon Prosser (@jon_prosser) May 21, 2020
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के मुताबिक यह फोन पिक्सल 3ए की ही तरह प्लास्टिक बॉडी पर पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार पिक्सल 4ए को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.81 इंच की ओएलईडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। लीक को अनुसार यह फोन आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ Google Pixel 4a में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट देखने को मिलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस गूगल फोन में ऐड्रेनो 618 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई है। इसे भी पढ़ें: Android 11 में होंगे ये टॉप 5 फीचर्स, 3 जून को उठेगा नए ओएस से पर्दा
Google Pixel 4a के बैक पैनल पर चौकोर आकार का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो उपरी बाईं ओर स्थित होगा। फोटोग्राफी के लिए 12.2 मेगापिक्सल सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की बात कही गई है जो ओआईएस व आटोफोकस जैसे फीचर्स से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 84 डिग्री फिल्ड व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो पिक्सल 4ए को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ यह फोन 64 जीबी स्टोरेज और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
गूगल पिक्सल 4ए को लेकर इस लीक में बताया गया है कि यह फोन गूगल के टाइटेन एम सिक्योरिटी चिप से लैस होगा वहीं साथ ही इस डिवाईस में हैडफोन भी दिया जाएगा। लीक के अनुसार Google Pixel 4a को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत 399 यूएस डॉलर के करीब यानि तकरीबन 40,000 रुपये होगी। इस लीक को सही माने तो Google Pixel 4a इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको याद दिला दें कि हार्डवेयर समस्या के चलते Google Pixel 4 भारत में लॉन्च नहीं हुआ था।

















