Hyundai Santro Electric: आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है और यही आवश्यकता की खोज मनुष्य को दिन-प्रति दिन आगे बढ़ा रही है। जी हां, कुछ ऐसी ही अविष्कार कर दिखाया है गुरुग्राम के रहने वाले मिहिर वर्धन नामक शख्स ने, जिन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी Hyundai Santro को सिर्फ 3 दिन में एक इलेक्ट्रिक वाहन (Hyundai Santro Electric Car) में बदल दिया है। इसके लिए उन्होंने तीन दिन गैरेज में बिताए और बिना किसी गलती के सिर्फ 1 रुपये में 1 किमी की रेंज देने वाली कर्नवर्टेबल Hyundai Santro Electric को बना डाला। आइए आगे जानते हैं कि Petrol Car को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने में कितना खर्चा आया।
इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करने में आया इतना खर्च
मिहिर ने अपनी पुरानी सेंट्रो कार को EV में तब्दील करने में काफी कम खर्च किया है। मिहिर के अनुसार उन्होंने लगभग 2.4 लाख रुपये में ही अपनी कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल लिया। वहीं, दूसरी ओर देखा जा रहा है कि ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार को काफी ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर रही हैं जो कि आम इंसान के बजट से बाहर है।
देखें वीडियो
वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कार को EV में बदला। उन्होंने बताया कि पूरे इंजन को हटाने की जगह उन्होंने सिर्फ सिलेंडर हेड कहे जाने वाले ऊपरी आधे हिस्से के साथ ही पिस्टन को हटाया। ऐसा करने से उनका समय, पैसा और मेहनत काफी बची। इसके बाद उन्होंने एल-आकार का मोटर माउंट बनाया और फिर इसे शेष इंजन ब्लॉक के ऊपर फिक्स कर दिया। उनका कहना है कि यह तकनीक बिना किसी एडिशनल मोटर के कार को पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनिंग से लैस बना देती है।
उन्होंने कार में 72-12V DC-DC कनवर्टर का उपयोग LFP बैटरी से 72V को पीछे की ओर 12V तक लाने के लिए किया, ताकि सेंट्रल लॉक, पावर विंडो और कार लाइट्स के पावर के लिए लीड एसिड बैटरी चार्ज की जा सके। वहीं, इसके लिए मीहिर ने एक मैकेनिक की मदद ली और अपने मेंटोर जेम्स इब्राहिम का साथ लिया।
टॉप स्पीड और रेंज
वीडियो में उन्होंने बताया कि इस Convertable Electric Car की टॉप स्पीड 60Km/h है। वहीं, इस कार को सिंगल चार्ज पर 80-90Km की रेंज प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1KM चलने के लिए कार को चार्ज करने का खर्च 1 रुपये भी कम आएगा। मिहिर के अनुसार, परिवर्तित कार 350A केली कंट्रोलर से जुड़ी सिंगल 6kW, 72V ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर (BLDC) का उपयोग करती है।