Haier M92 और M96 QD-Mini LED AI TVs भारत में लॉन्च, मिलेगी 100 इंच स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/haier-m92-m96-qd-mini-led-ai-tvs-launched-india.jpg

Haier ने भारत में अपनी नई M92 और M96 सीरीज QD-Mini LED AI TVs लॉन्च कर दी हैं। इन टीवीज में एआई अल्ट्रा सेंस प्रोसेसर, डॉल्बी विजन आईक्यू, क्यूडी मिनी एलईडी तकनीक और KEF साउंड के साथ 6.2.2 चैनल साउंड सिस्टम और Dolby Atmos का सपोर्ट है। यह टीवी श्रृंखला न सिर्फ शानदार विज़ुअल्स बल्कि प्रीमियम ऑडियो अनुभव प्रदान करती है। आइए, आगे कीमत और खूबियां विस्तार से जानते हैं।

Haier QD Mini LED का डिजाइन और स्क्रीन की बात करें तो कंपनी ने M92 सीरीज को 65 और 75 इंच स्क्रीन में पेश किया है। जबकि M96 सीरीज को 100 इंच में लाया गया है। इसे जल्द ही 85 इंच स्क्रीन विकल्प में लाया जाएगा। दोनों टीवीज का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम और जीरो-गैप वाला है, जो किसी भी कमरे या हॉल में लगाने पर स्टाइलिश और आधुनिक लुक दे सकता है। इसके अलावा टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 98% है।

Haier M92 और M96 TVs में AI Ultra Sense प्रोसेसर के साथ AI Center MAX भी मिल रहा है, जो विज़ुअल, साउंड, गेमिंग और एंटरटेनमेंट को स्मार्टली ऑप्टिमाइज करके बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा, टीवी में कई अन्य फीचर्स जैसे AI Scene Detection, AI-Color Boost Pro, AI-HDR Enhancer Pro, AI-Motion और AI-SR शामिल हैं। यह सभी फीचर्स टीवी देखने के अनुभव को अलग लेवल पर ले जा सकते हैं।

टीवी में QD Mini LED बैकलाइटिंग को शामिल किया गया है। M92 75 इंच मॉडल में 576 इंडिपेंडेंट डिमिंग जॉन के साथ 16-बिट लाइट कंट्रोल, HDR10+ Adaptive और Dolby Vision IQ फीचर्स की मदद से हर सीन की ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलर को परफेक्टली ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। M96 सीरीज में सिर्फ 2% रिफ्लेक्टेंस और 178° वाइड व्यूइंग एंगल है।

Haier ने KEF के साथ मिलकर M92 में 2.1 चैनल और M96 में 6.2.2 चैनल साउंड सिस्टम विकसित किया है। इसमें सबवूफर शामिल है और Dolby Atmos के साथ Total Sonics का सपोर्ट है। यह सेटअप हर मूवी, म्यूजिक और गेमिंग सीन को सिनेमाई अनुभव दे सकता है।

टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR और Auto Low Latency Mode (ALLM) से स्मूद और रेस्पॉन्सिव गेमिंग अनुभव मिल जाएगा। HDMI 2.1, Dolby Vision Gaming और AMD Free Sync Premium Pro की मदद से गेमिंग बिल्कुल फ्लिकर-फ्री और लो-लेटेंसी में हो सकती है। गेम मोड में FPS, RTS, RPG और रेसिंग जैसे जेनर के लिए कस्टम पिक्चर मोड्स मौजूद हैं।

M92 और M96 Google TV के साथ आते हैं, जो स्ट्रीमिंग, लाइव TV और YouTube के लिए AI-पावर्ड पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन देते हैं। HaiSmart इकोसिस्टम के जरिए स्मार्ट होम कंट्रोल भी किया जा सकता है। HaiCast और ब्लूटूथ स्पीकर मोड टीवी को मल्टी-फंक्शनल बनाते हैं।

M92 QD-Mini LED 4K TVs की शुरुआती कीमत 1,05,990 रुपये है। यह टीवी सभी प्रमुख रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है। जबकि, M96 100” QD-Mini LED 4K TV की कीमत 3,99,999 रुपये तय की गई है। यह दोनों ही टीवी 30 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध होंगे। बता दें, कंपनी दोनों मॉडल्स पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

यदि आप प्रीमियम विज़ुअल्स और शानदार साउंड के साथ AI-स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो Haier M92 और M96 QD-Mini LED AI TVs आपके लिए बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। इनका मुकाबला Samsung QA55S85FAELXL 55 inch (139 cm) OLED 4K TV और LG OLED65B46LA 65 inch (165 cm) OLED 4K TV से हो सकता है। हालांकि ब्रांड वैल्यू के चलते सैमसंग और एलजी के दाम ज्यादा लग सकते हैं। जबकि अगर आपका बजट इन से कम है तो ये Haier टीवी लिए जा सकते हैं।