Instagram Hindi Song Captions, इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन के लिए सदाबहार हिंदी गाने

Join Us icon
hindi song captions for instagram

अगर आप इंस्टाग्राम पर फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए किसी अच्छे कैप्शन की तलाश में हैं तो बॉलीवुड के गानों पर आपकी तलाश खत्म हो सकती हैं। हिंदी में हर स्थिति, मूड पर गाना बना हुआ है। गानों की लाइनों में हर किसी को अट्रैक्ट करने की जबरदस्त पावर होती है। इतना ही नहीं, गाने न सिर्फ आपको इंस्पायर करते हैं बल्कि गानों से मोटीवेशन भी मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसे हिंदी के गानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने अगली इंस्टाग्राम पोस्ट में बतौर कैप्शन यूज (Instagram Hindi Song Captions) कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम के लिए हिंदी इमोशनल सॉन्ग कैप्शन

Instagram hindi song

तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंजिल
तेरे बिना गुजारा, ऐ दिल है मुश्किल

मैं और तुम गर हम हो जाते
दर्द दिलों के कम हो जाते

दिल चाहते हो या जान चाहते हो
हमसे बताओ के क्या चाहते हो

बेख्याली मैं भी तेरा ही ख्याल आए
क्यों बिछड़ना है जरूरी ये सवाल आए

कुछ ऐसा कर कमाल के तेरा हो जाऊं
मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं

इस चाहत में मर जाऊंगा
मैं फिर भी तुमको चाहूंगा… फिर भी तुमको चाहूंगा

ना जाने ये जमाना, क्यों चाहे रे मिटाना
कलंक नहीं इश्क है काजल पिया, कलंक नहीं इश्क है काजल पिया

तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां, इतनी सी है दिल की आरजूं…

सुना है, सुना है… ये रस्मे-वफा है
जो दिल पे नशा है वो पहली दफा है

जो तेरी खातिर तड़पे पहले से ही
क्या उसे तड़पाना, ओ जालिमा ओ जालिमा

बावरा मन राह ताके तरसे रे
नैना भी मल्हार बनके बरसे रे

दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए
जाने कहां कब किसी को किसी से प्यार हो जाए

Instagram के लिए दिलचस्प हिंदी सॉन्ग कैप्शन

Instagram hindi song

“आसमान सितारों से चमकने लगा
चांद सा तू जो मुझमें चमकने लगा”

“नीले-नीले अंबर पर, चांद जब चढ़ आए
प्यार बरसाएं, हमको तरसाए”

“एन्ना सोना क्यों रब्ब ने बनाया”

“कुछ दिनों से मुझे तेरी आदत हो गई है कुछ दिनों से मेरी तू ज़रूरी हो गई है”

“सुना है, सुना है..ये रस्म-ए-वफ़ा है..जो दिल पे नशा है..वो पहला दफा है”

“जो तेरी खातिर तड़पे पहले से हाय..क्या उसे तड़पाना ओ ज़ालिमा, ओ ज़ालिमा”

“दीवाना है देखो बेकरार वो, संभालो-संभलो ना प्यार हो”

“दिल मेरा हर बारी, सुनने को बेकरार है। कहो ना प्यार है”

“नील-नीले अम्बर पर, चढ़ जब आये, प्यार बरसाये, हमको तरसाये”

“हमको हम ही से चुरालो, दिल में कहीं तुम छुपालो”

“बावरा मन राह ताके तरसे रे..नैना भी मल्हार बनके बरसे रे”

“दिल क्या करे जब किसी से किसी को प्यार हो जाए..जाने कहां कब किसी को प्यार हो जाए”

“एन्ना सोना क्यों रब्ब ने बनाया आवां जावां ते मैं यारा नू मनावां”

“जानू… चल ना कुछ करते हैं आ लकीरें पढ़ते हैं चल ना कुछ करते हैं”

“मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं”

इंस्टाग्राम के लिए दिलचस्प हिंदी सॉन्ग लाइंस

तुझसे मिलके लगा है ये
तूझे ढूंढ रहा था मैं

हमको हम ही से चुरा लो
दिल मैं कहीं तुम छुपालो

लबों को लबों से चुरालो
क्या हो तुम, मुझे अब बताओ

वो जो आखों से इक पल ना ओझल हुए
लापता हो गए देखते-देखते

मैं ख्वाबों की शहजादी
मैं हूं हर दिल पर छाई
कहते हैं मुझको… हवा हवाई

चाहूं पास-पास आना, कोई ढूढं के बहाना
तुम्हें अपनाना चाहे रूठे ये जमाना
चाहे मारे जग ताना, तुमको है पाना

हवा के संग-संग, घटा साथ के साथ
ओ राही चल, मुझे लेके साथ चल तू
ले हाथों में हाथ चल तू, यूहीं दिन रात चल तू
ओ साथी चल, मुझे लेके साथ चल तू

उड़ी उड़ी जाए, उड़ी उड़ी जाए
दिल की पतंग देखों उड़ी उड़ी जाए

मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई
जो जग ने ना मानी तो मैंने भी ठानी
कहां थी मैं देखों कहां चली आई

बिन तेरे क्या यार मेरा, साहिबा तू मैं मिर्जा तेरा
अक्सर तेरा जिक्र छिड़े तो, मर जाना ये मिर्जा तेरा

जुबानियां तेरी, झूठी भी सच लागी…
तू मेरा कोई ना, होके भी कुछ लागे…
किया रे जो भी तूने, कैसा किया रे…
जिया को मेरे, बांध ऐसा लिया रे…
समझ के भी, ना समझ मैं सकूं…
सवेरे का मेरा तू सूरज लागे…

मुझको इतना बताए कोई
कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई…

रब्बा ने तुझको बनाने में
कर दी हैं हुस्न की खाली तिजोरियां

मैं जो तेरा ना हुआ, किसी का नहीं, किसी का नहीं…

दिल की हरकतें, मेरी समझ के पार है जी…
है इश्क है इसे या मौसमी बुखार है जी…

खुशी मिले या गम, बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे…

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया

कोई तो बतादे क्या करूं
कोई बतादे क्या करूं
दिल बेचारा फ्रेंडज़ोन का मारा

मिले हो तुम हमको
बड़े नसीबों से

ओ करम खुदाया है
तुझे मुझसे मिलाया है
तुझपे मरके ही तो
मुझे जीना आया है

बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छुपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं…

सुन रही हूं सुद्ध-बुद्ध खोके कोई कहानी
पूरी कहानी है क्या किसे है पता
मैं तो किसकी होके ये भी ना जानी
ऋत है ये दो पल की या रहेगी सदा

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरे इश्क का ही फितूर है

चांद को फितूर है
उसके पास नूर है
आप से मिला नहीं
तभी तो ये गुरूर है

हर शाम आखों पर, तेरा आंचल लहराएं
हर रात यादों की बारात ले आए

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें

मिले हो तुम हमको बढ़े नसीबों से
चुराया है तुमको किस्मत की लकीरों से

कैप्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी सॉन्ग

Instagram hindi song

“ना जाने ये जमाना, क्यों चाहे रे मिटाना, कलंक नहीं इश्क है काजल पिया, कलंक नहीं इश्क है काजल पिया”

” मैं ख्वाबों की शहजादी, मैं हूं हर दिल पे छै” – हवा हवाई 2.0 (तुम्हारी सुलु)

“आवां जावन ते मैं यारा नू मनावन, एन्ना सोना, एन्ना सोना” – एन्ना सोना (ओके जानू)

“हवा हवा ए हवा मुझको उड़ा ले, आजा आजा तू मेरे दिल को चुरा ले, इश्क वाले कार्ड पे,

“हां मैं गलत, गलत होजा तू भी, आजा करें गलती नई” – हां मैं गलत (लव आज कल)

“मशहूर मेरे इश्क की कहानी हो गई, जो जग ने ना मानी तो मैंने भी ठानी, कहां थी मैं देखो कहा चली आई” –
दीवानी मस्तानी।

“चाहूं पास पास आना, कोई ढूंढ़ के बहाना, तुम्हें अपना आना चाहे रुठे ये जमाना, चाहे मारे जग ताना, तुमको है पाना” – लेजा लेजा रे

“हवा के जैसा चलता है तू, मैं रेत जैसी उड़ती हूं, कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं” – कौन तुझे (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)

“उड़ी उड़ी जाए, उड़ी उड़ी जाए, दिल की पतंग देखो, उड़ी उड़ी जाए” – उड़ी उड़ी जाए (रईस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here