
Nokia का नाम इस वक्त मोबाइल बाजार में मौजूद सबसे पुराने नामों में से एक है। नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना नया मोबाइल फोन Nokia 5310 लॉन्च किया है जिसे सिर्फ 3,399 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। नोकिया 5310 ‘मेड इन इंडिया’ फोन है जिसका निर्माण पूरी तरह से भारत में ही हुआ है। India manufacturing को लेकर Nokia ने अब कहा है कि कंपनी की योजना भारत में ही अपनी मोबाइल फैक्ट्री लगाने की है। नोकिया सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी भारत के बने स्मार्टफोंस ही बेचेगी।
नोकिया की इस स्ट्रेटजी का खुलासा नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेजीडेंट सनमित सिंह कोचर ने द मोबाइल इंडियन के साथ हुए साक्षात्कार में किया है। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल फिनलैंड की कंपनी है और Nokia ब्रांड के मोबाइल फोंस का निर्माण इसी कंपनी द्वारा किया जाता है। इस वक्त स्मार्टफोंस जगत में नोकिया ब्रांड वाली एचएमडी ग्लोबल ही अकेली ऐसी कंपनी है जो यूरोप के फिनलैंड देश की है।
पूरी दुनिया में बिकेंगे ‘Made in India’ नोकिया फोन
नोकिया अधिकारी ने इंटरव्यू में बताया है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल बाजार है और इंडियन मार्केट Nokia ब्रांड के लिए भी उतनी ही जरूरी है। कोचर के अनुसार इस वक्त भारतीयों द्वारा यूज़ किए जा रहे Nokia फोंस में से तकरीबन 99 प्रतिशत मोबाइल्स का निर्माण इंडिया में ही किया जा रहा है। भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाए जाने के सवाल पर नोकिया अधिकारी की ओर से जवाब दिया गया है कि भारत जिस गति से और जिस रास्ते पर चल रहा है उस हिसाब से बेहद ही जल्द इंडिया विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माण बन सकता है।
एचएमडी ग्लोबल की ओर से सिंह ने कबूला है कि Nokia इंडिया में अपने फोंस की मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने की तैयारी में है। कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में Nokia ब्रांड के फीचर फोन व स्मार्टफोन भारत में ही बनाए जाएं और यहीं से उन स्मार्टफोंस का आयात दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो। यानि वह दिन दूर नहीं जब हर देश में ‘Made in India’ टैग वाले Nokia मोबाइल मिलने शुरू हो जाएंगे।
Nokia 5.3 का प्रोडक्शन भी हो चुका है शुरू
भारत में चीनी ब्रांड्स के बढ़ते मार्केट शेयर पर सनमित सिंह कोचर ने कहा है Nokia स्मार्टफोन चाइनीज स्मार्टफोंस को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं और जल्द ही न सिर्फ चीनी कंपनियां बल्कि दूसरे देशों के दूसरे ब्रांड्स को भी नोकिया की ओर से पीछे छोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि Nokia 5310 के अलावा कंपनी इंडिया में Nokia 5.3 का प्रोडक्शन भी शुरू कर चुकी है और यह फोन अगले महीने तक बाजार में एंट्री ले लेगा। नोकिया 5.3 पूरी तरह से इंडिया में ही बना स्मार्टफोन होगा।



















