जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने अपनी तीन मोटरबाइक्स के इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी पेट्रोल से चलने वाली Honda Cub, Dax और Zoomer ई-बाइक्स के बैटरी वर्जन को उतारा है। इनके इलेक्ट्रिक वर्जन को Cub e, Dax e और Zoomer e नाम से लाया गया है। फिलहाल कंपनी ने इन ई-बाइक्स को चीन के मार्केट के लिए बनाया है। इंडिया या दूसरी मार्केट में इन Electric Bikes के लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टॉप स्पीड और कमाल की ब्रेकिंग सिस्टम
जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने इन तीनों नई होंडा ई-बाइक विशेष रूप से चीनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट के लिए बनाया है। वहीं, अगर बात करें टॉप स्पीड की तो इन तीनों ही ई-बाइक में 25km/h की स्पीड मिलती। इसके अलावा इन ई-बाइक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ आती हैं। क्यूब ई: और डैक्स ई: में रियर मोनो शॉक हैं, जबकि जूमर ई: में ट्विन रियर शॉक हैं। द क्यूब ई: में ड्रम ब्रेक हैं जबकि डैक्स और जूमर रियर डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं। इसे भी पढ़ें: 120km की रेंज वाला गजब इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी
- Honda Cub e: 17 इंच के पहियों, गोल हेडलाइट्स और 960Wh के रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है। Honda Cub e में 400W मोटर और 65km की राइडिंग रेंज मिलती है।
- Honda Dax e: में 1.1kWh बैटरी है, जिसकी बदौलत इसमें 80km की रेंज मिलती है। बाइक 400W मोटर द्वारा संचालित है और 25km/h की टॉप स्पीड है।
- Zoomer e: की एक बार फुल चार्ज पर 90 किमी की रेंज देती है। हालांकि इसकी बैटरी का आकार निर्दिष्ट नहीं है। साथ ही तीनों मॉडलों में एक चेन-ड्राइव सिस्टम और पैडल हैं। इसे भी पढ़ें: कम दाम में लॉन्च हुआ ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 80km
आपको बता दें कि ओरजिनल होंडा क्यूब अपनी सादगी और विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थी। इस ई-बाइक को 1958 में पेश किया गया था और यकीनन अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला मोटर चालित वाहन है। होंडा ने अपनी शुरुआत के बाद से क्यूब की 100 मिलियन से अधिक यूनिट बेची हैं। इसके अलावा होंडा की 2025 तक विभिन्न बाजारों में 10 इलेक्ट्रिक मोटरबाइक पेश करने की योजना पर काम कर रहा है। होंडा नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए बैटरी स्वैपिंग तकनीक को अपना सकता है।