
शाओमी भारत की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। वहीं 10-15 हजार रुपये के बजट में तो कंपनी का एछत्र राज है। हालांकि अक्सर ऑनर अपने इनोवेटिव डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन के बल पर शाओमी को टक्कर देता है। पिछले साल कंपनी ने ऑनर 9लाइट को लॉन्च कर शाओमी को चुनौती दी थी। वहीं इस बार ऑनर 10 लाइट को उतारा है। इस फोन की सीधी टक्कर शाओमी के रेडमी नोट 6 प्रो से है। ऐसे में आप जरूर जानना चाहेंगे क्या वास्तव में ऑनर बेस्ट फोन है या फिर शाओमी शोर में उसका रंग फीका पड़ जाएगा। तो चलिए देखते हैं कौन सा फोन बेस्ट है।
डिजाइन
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की बॉडी मैटल की बनी है जैसा कि अन्य शाओमी फोन में देखा गया है। क्वालिटी तो अच्छी है लेकिन डिजाइन वही पुराना है। नॉच स्क्रीन की वजह से आगे तो कुछ नयापन है लेकिन पीछे से वहीं होरिजेंटल स्टाइल में कैमरा प्लेसमेंट और साथ में फिंगरप्रिंट स्कैनर।
जबकि ऑनर फोन आपको डिजाइन के मामले में नएपन का अहसास कराएगा। स्लिम डिजाइन का यह फोन काफी स्टाइलिश है और मैटल की जगह कंपनी ने ग्लास फिनिशन बैक पैनल का उपयोग किया है। मैटल फ्रेम पर बने इस फोन में 13 लेयर्ड ग्रेडियन कलर का पैनल है तो काफी आकर्षक है। फोन में 3डी और यूवी कोटिंग है जो आपको बेहतर ग्रिप देंगे। मोबिस्टार एक्स1 नॉच रिव्यू: स्टाइलिश लुक लेकिन परफॉर्मेंस में है साधारण
स्टाइल के मामले में रेडमी नोट 6 प्रो ऑनर 10 लाइट के बराबर कहीं नहीं ठहरता।
डिसप्ले
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच स्क्रीन है जिसे कंपनी ने 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ पेश किया है। फोन में 6.26-इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोेग किया गया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि स्क्रीन कोर्निंग कोरिल्ला कोटेड है जो इसे खरोंच से बचाते हैं। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.1 फीसदी है। इसमें आपको साधारण नॉच देखने को मिलेगा।
ऑनर 10 लाइट की सबसे बड़ी खासियत है कि कम रेंज के बावजूद इसे कंपनी ने ड्यू ड्रॉप नॉच जिसे आप वाटर ड्रॉप नॉच भी कह सकते हैं। वह देखने को मिलेगा। स्क्रीन के उपर एक छोटा नॉच है जिस पर सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 6.2-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 91 परसेंट का है और इस कीमत में इतना कॉम्पैक्ट स्क्रीन किसी का नहीं है। हां कोटिंग की जानकारी नहीं है परंतु फोन के स्क्रीन पर फिल्म चढ़ा हुआ है। ऑनर व्यू 20 की पहली झलक: स्मार्ट लुक के साथ दमदार कैमरा
नॉच स्टाइल की बात करें तो फिर ऑनर आगे है। परंतु प्रोटेक्शन शाओमी में दिया गया है। बावजूद इसके डिसप्ले के मामले में ऑनर बाजी मार जाता है। कम बेज़ल वाले इस फोन को आप एक हाथ से ही पूरी स्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं।
प्रोसेसर
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को कंपनी ने 14एनएम फेब्रिकेशन वाले स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर पेश किया है। इसमें 2.0गीगाहट्ज्र का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। मध्य रेंज में यह प्रोसेसर काफी अच्छा कहा जाता है। परंतु यह थोड़ा पुराना हो गया है।
वहीं ऑनर को हुआवई के लेटेस्ट चिपसेट किरीन 710 पर पेश किया गया है। इसमें 12 नैनोमीटर फैब्रीकेशन वाला 64 बिट्स का ऑक्टा-कोर (4×2.2गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए73 और 4×1.7गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स-ए53) प्रोसेसर दिया गया है। हुआवई ऑनर 10 लाइट को कंपनी ने जीपीयू टर्बो 2.0 से लैस किया है जहां पबजी जैसे भारी भरकम गेमिंग के दौरान भी परफॉर्मेंस स्मूथ होगा।
हालांकि थोड़े मार्जिंन से ही सही लेकिन ऑनर यहां भी शाओमी से आगे निकल जाता है। नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 से बेहतर है।
मैमोरी
रेडमी नोट 6 प्रो को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में पेश किया गया है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
ऑनर 10 लाइट भी समान मैमोरी के साथ आता है। इस फोन में भी 4जीबी रैम और 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इनबिल्ट मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। क्या शाओमी-वनप्लस के सोशल शोर में छुप गया ओपो का इनोवेशन?
कैमरा
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा सपोर्ट करता है।
10 लाइट भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन के बैक पैनल में 13-मेगापिक्सल सेंसर + 2-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन का मेन कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है जो लो लाइट में भी अच्छी तस्वीर ले सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
कैमरे के मामले में शाओमी आगे निकल जाता है। सिर्फ कैमरा सेंसर का सेटअप ही नहीं बलिक क्वालिटी के मामले में भी बेहतर है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
शाओमी का फोन यह फोन मीयूआई 9.6 आधारित है जो एंडरॉयड ओरियो पर काम करता है। हालांकि कंपनी ने इसे अपडेट देने की बात कही है।
वहीं ऑनर 10 लाइट इमोशन यूआई 9 पर कार्य करता है जो आॅन बॉक्स एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित है। ऐसे में आप कह सकते हैं कि ओएस के मामले में भी ऑनर आगे है।
बैटरी
रेडमी नोट 6 प्रो 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया गया है। हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है लेकिन सेल्स पैक के साथ कंपनी ने नहीं दिया है।
ऑनर 10 लाइट में 3,400 एमएएच की बैटरी है। हालांकि कंपनी का दावा है कि यह पावर इफिशियंट है लेकिन फिर भी रेडमी से कम ही माना जाएगा।
कनेक्टिविटी
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों सिम में आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी है।
ऑनर भी इससे ज्यादा अलग नहीं है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और वाईफाई व ब्लूटूथ भी मिलेगा।
प्राइस
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के 4जीबी रैम मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 6जीबी रैम वाला फोन 15,999 रुपये में लिया जा सकता है।
वहीं ऑनर 10 लाइट का 4जीबी रैम वाला फोन 13,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 6जीबी की कीमत 17,999 रुपये है।
निष्कर्ष
सभी सेग्मेंट में चर्चा करने के बाद कहा जा सकता है कि यदि आपको कैमरा और बड़ी बैटरी चाहिए तो शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो ले सकते हैं। अन्यथा डिसप्ले, डिजाइन और पावर के मामले में ऑनर 10 लाइट बेस्ट कहा जा सकता है। इसके साथ ही ओएस में भी ऑनर ही आगे हैं। हां यदि आप 6जीबी वेरियंट लेना चाहते हैं तो रेडमी बेस्ट है। ऑनर 10 लाइट लेना नुकसान का सौदा होगा।























