ऑनर ने लॉन्च किया 4 जीबी रैम और ट्रिपल कैमरे वाला लो बजट फोन HONOR 20E

Join Us icon
honor 20e launched 4gb ram triple rear camera specs price sale

ऑनर के लिए अप्रैल का महीना कुछ खास है। इस महीने में कंपनी ने फ्लैगशिप फोन Honor 30 और 30 Pro से लेकर मिड बजट डिवाईस Honor 9X Lite, Honor Play 4T और 4T Pro लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से ये स्मार्टफोन विश्व के अलग अलग बाजारों में उतारे गए हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि Honor ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया मोबाइल HONOR 20E लॉन्च कर दिया है। ऑनर की ओर से यह फोन फिलहाल इटली में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

लुक व डिजाईन

Honor 20e कंपनी का वॉटरड्रॉप नॉच वाला फोन है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेज़ल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। फोन डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है। ऑनर 20ई के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। तीनों कैमरा सेंसर एक कतार में है जिसके ठीक नीचे फ्लैश लाईट और फिर उसके नीचे सेंसर डिटेल लिखी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा नीचे की ओर Honor की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन स्थित है तथा बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Honor 20e को 2340 x 1080  पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.21 इंच की फुलएचडी+ नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9 पर पेश किया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर बने आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के किरीन 710एफ चिपसेट पर रन करता है। इटली में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च् किया है जिसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

honor 20e launched 4gb ram triple rear camera specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 20e ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का थर्ड रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 20e में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : OnePlus 8 सीरीज के धांसू स्मार्टफोन्स के इंडियन प्राइस से उठा पर्दा, कीमत: 41,999 रुपए से शुरू

Honor 20e एक 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स और 3.5एमएम जैक के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। ऑनर 20ई को इटली में मीडनाईड ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर में 149.90 यूरो में लॉन्च किय गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 12,450 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here