डुअल सेल्फी कैमरा और 120Hz डिस्प्ले के साथ आया Oppo A92s, क्या OnePlus 8 Pro से करेगा मुकाबला

काफी समय से Oppo A92s 5G को लेकर लीक खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स टेना पर देखा गई थी। वहीं, अब कंपनी ने बिना किसी इवेंट के चुपचाप डिवाइस को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। यह हैंडसेट चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी। हालांकि, इस ऑफिशियल लिस्टिंग में कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन, टेना पर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स पहले ही आ चुके हैं।

डिजाइन

अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो इसका क्वाड रियर कैमरा सेटअप एक चौकोर आकार के कैमरा मॉड्यूल में सेट है, जिसका डिज़ाइन आम चौकोर मॉड्यूल से थोड़ा अलग है। वहीं, इसमें फ्रंट में डुअल होल-पंच डिस्प्ले है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट (पावर बटन में सेट) सेंसर है। इसे भी पढ़ें: OPPO A72 स्मार्टफोन FCC पर हुआ लिस्ट, खास फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

oppo-a92s

Oppo A92s की कीमत

अगर बात करें ओप्पो ए92एस की कीमत की तो इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 2,199 युआन (लगभग 23,700 रुपए) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 युआन (लगभग 27,000 रुपए) है। स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा चीन की ओप्पो वेबसाइट पर डिवाइस पहले से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं, इसकी सेल 29 अप्रैल से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो फिलहाल लिस्टिंग में कुछ ही स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल सामने आई हैं। ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार Oppo A92s में 120Hz डिसप्ले रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, Oppo A92s में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है। वहीं, फोन में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं, कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलिमीटर ऑडियो जैक और 5जी सपोर्ट शामिल है।

बता दें कि हाल ही में OPPO A12 के लॉन्च की जानकारी कंपनी ने ट्वीटर हैंडल से ही मिली थी। ओपो इंडोनेशिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो के जरिये OPPO A12 की कीमत और इसकी स्पेक्स डिटेल ऑफिशियल की थी। यहां आपको बता दें कि ओपो ए12 इंडोनेशियन मार्केट में एंट्री ले चुका है। लेकिन कंपनी आने वाली 21 अप्रैल को ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च अनाउंस करेगी। इस दिन OPPO A12, OPPO A92 और OPPO Reno 3 Pro इंडोनेशियन बाजार में लॉन्च किए जाएंगे जिसकी घोषणा ओपो ने अपने ट्वीटर पर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here