50MP सेल्फी, 200MP रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी, 12GB रैम के साथ HONOR 400 लॉन्च, जानें ग्लोबल प्राइस

Join Us icon

Honor ने अपनी प्रीमियम मिड-रेंज सीरीज के तहत Honor 400 और Honor 400 Pro को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। इन मोबाइल्स ने Honor 200 सीरीज की जगह ली है। यह बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले और खास AI फीचर्स के साथ आते हैं। हम इस पोस्ट में ऑनर 400 के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें 12GB रैम + 512GB स्टोरेज, Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP सेल्फी, 200MP रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

HONOR 400 कीमत और लॉन्च ऑफर

Honor 400 की कीमत इस प्रकार है:

12GB + 256GB वैरियंट – RM1,899 (लगभग ₹34,000)

12GB + 512GB वैरियंट – RM2,199 (लगभग ₹39,500)

बता दें कि 22 से 29 मई 2025 तक 12GB + 512GB वैरियंट को भी RM1,899 की स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को RM898 (लगभग ₹16,000) तक के फ्री गिफ्ट्स भी मिल रहे हैं। यह फोन Honor की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। फोन को Desert Gold, Tidal Blue और Midnight Black जैसे तीन रंगों में लॉन्च किया गया है । साथ ही इसे IP66 सर्टिफिकेशन मिला है जिससे यह डस्ट और स्प्लैश से सुरक्षित है।

HONOR 400 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Honor 400 5G फोन में 6.55-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 2736×1264 पिक्सल है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूद होती है। HDR कंटेंट के लिए इसमें 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे ये तेज धूप में भी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

फोन को पावर देने के लिए इसमें Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। जो मिड-रेंज सेगमेंट में परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है। यह चिपसेट मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI प्रोसेसिंग में शानदार है।

बैटरी और चार्जिंग

Honor 400 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि दिनभर का बैकअप आराम से सकेगी। इसे 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है, जिससे आपका फोन मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है।

कैमरा सेटअप

कैमरा की बात करें तो Honor 400 में पीछे की तरफ 200MP का प्राइमरी कैमरा, f/1.9 अपर्चर के साथ मिलता है। इसमें 1/1.4” सेंसर और OIS (Optical Image Stabilization) की सुविधा मिलती है। इसके साथ है 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसमें भी OIS सपोर्ट है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

AI फीचर्स

Honor 400 में कैमरा ऐप के अंदर कई एडवांस AI फीचर्स शामिल किए गए हैं। सबसे खास है नया AI Image to Video फीचर, जिसे Google Cloud के साथ मिलकर डेवलप किया गया है। यह फीचर किसी भी स्टिल फोटो को 5-सेकंड के वीडियो में बदल सकता है, जिससे उसमें मौजूद कैरेक्टर्स जीवंत लगते हैं। यह फीचर पुरानी फैमिली फोटो या कॉमिक्स के लिए काफी खास है। इसके अलावा फोन में AI Cutout, AI Eraser 2.0, AI Outpainting, AI Upscale, AI Face Tune जैसे AI टूल्स भी मिलते हैं।

सॉफ्टवेयर

Honor 400 MagicOS 9.0 के साथ आता है जो कि Android 15 पर आधारित है। यह नया UI यूजर्स को एक साफ, स्मूद और कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस देने के काबिल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here