
हुआवई की सब-ब्रांड कंपनी आॅनर ने कुछ माह पहले ही अपनी बजट श्रेणी में आॅनर 6सी स्मार्टफोन पेश किया था। वहीं अब कंपनी की ओर से इसी फोन का एक और मॉडल 6सी प्रो के रूप में अनाउंस कर दिया गया है। आॅनर ने यह फोन फिलहाल रशियन मार्केट में ही प्रस्तुत किया गया है, जो आने वाले हफ्तों विश्व के अन्य बाजारों में पहुॅंचेगा।
आईफोन एक्स के बाद अब एप्पल लाएगा फोल्डेबल फोन, ओएलईडी डिसप्ले के लिए एलजी से किया करार
आॅनर 6सी प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह ईएमयूआई 5.1 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए जहां इस फोन में माली-टी860 जीपीयू दिया गया है वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी नोट फैन एडिशन, नोट8 से काफी सस्ता है यह फोन
बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। आॅनर 6सी प्रो फिलहाल रशियन मार्केट में ही पेश किया गया है तथा उम्मीद है कि इस फोन की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 17,000रुपये हो सकती है।


















