जानें कितना दमदार है डुअल कैमरे वाला आॅनर 6एक्स

Join Us icon

हुआवई ब्रांड आॅनर ने आज सीईएस में आॅनर 6एक्स स्मार्टफोन का प्रदर्शन किया था और आज से यह फसोन भारत में भी उपलब्ध हो गया है। दोहरे कैमरे के साथ पेश किया गया यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। फोन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू है। यदि आप इस फोन की खरीदारी का मन बना रहे हैं तो पहले इस छोटे से रिव्यू को पढ़ सकते हैं।

सबसे पहले शुरू करते हैं फोन के डुअल कैमरे से। इस फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो बॉडी से थोड़ा उभरा हुआ है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह सफायर ग्लास है या नहीं। ऐसे में स्क्रैच लगने का खतरा रहेगा। इससे पहले कंपनी ने आॅनर 8 को डुअल कैमरे के साथ पेश किया था। हालांकि जहां आॅनर 8 में दोनों कैमरे 8 मेगापिक्सल के थे। वहीं आॅनर 6 एक्स में एक 12-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। कैमरे के साथ फंक्शनालिटी वही मिलेंगे जो आॅनर 8 में थे। बैकग्राउंड ब्लर, मोनोक्रोम और क्विक फोकस जैसे फीचर आपको मिलेंगे। फोन में सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। फोन का कैमरा क्वालिटी शानदार है और आप इसमें एक बटल से बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते। अर्थात बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं और साफ कर सकते हैं।

honor-6x-dual-camera
अब बात करते हैं डिजाइन की। आॅनर 6एक्स के डिजाइन को देखकर आपका दिल इस पर आ जाएगा। वहीं जब यह फोन आपके हाथ में आए तो शायद आप इसे खरीदने का मन भी बना लें। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह देखने में बहुत ही स्टाईलिश है और आपको प्रीमियम अहसास भी कराएगा। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह देखने में बेहद ही स्लिम है। [इसे भी पढें:असूस जेनफोन 3 मैक्स रिव्यू: स्टाइलिश लुक, शानदार बैटरी लेकिन थोड़ी कमी]
honor-6x-side
पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा और मुख्य पैनल पर कोई भी बटन नहीं है। स्क्रीन आॅन होने के बाद बटन दिखाई देंगे। यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किए गए इस फोन में दाएं पैनल में आपको सिम स्लॉट दिखाई देगा। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है। जहां आप सिम और कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकेंगे। वहीं दोनों स्लॉट में नैनो सिम का प्रयोग होता है।
honor-6x-launch
आॅनर 6एक्स में 5.5-इंच फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। फोन का डिसप्ले अच्छा है लेकिन बहुत अच्छा नहीं कह सकते।
honor-6x-box
यह फोन हुआवई के किरीन 655 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.1गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही माली टी830-एमपी2 जीपीयू है। यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी तथा 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी विकल्प के साथ दो मॉडल में उपलब्ध है। हमने 3जीबी रैम वाले मॉडल का उपयोग किया और फोन में किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो कुछ टेस्ट में यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 से थोड़ा पीछे रहा है लेकिन आपके डेली के कार्यों को निबटाने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह भारी भरकम गेम को प्ले करने में भी सक्षम था। [इसे भी पढें: देखें एक झलक मोटो जी4 प्ले की]
honor-6x-ui
सॉफ्टवेयर की बात करें तो आॅनर 6एक्स एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है और इसमें आपको इमोशन यूआई देखने को मिलेगा। हालांकि मार्शमेलो को थोड़ा पुराना ओएस कहा जा सकता है लेकिन कंपनी ने कुछ माह में इसे नुगट का अपडेट देने के लिए कहा है। उपयोग में यह फोन पुराने आॅनर फोन से अलग नहीं है। फिंगरप्रिंट जेस्चर, फ्लोटिंग और नेवीगेशन बार सहित फेसबुक, ट्रिप एडवाइजर और यूसी ब्राउजर जैसे कुछ ऐप प्रीलोडेड भी मिलेंगे।
honor-logo
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई, वाईफाई, 4.1 ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फ़ीचर्स मौजूद है। आॅनर का यह पहला फोन है जिसमें वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए आॅनर 6एक्स में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। कम बैटरी के बावजूद फोन का बैटरी बैकअप शानदार है। आॅनर 6एक्स के 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले के लिए आपको 15,999 रुपये चुकाने होंगे।

honor-6x-sales-pack
आॅनर 6एक्स के सेल्स पैक में फोन के साथ आपको अडाप्टर, माइक्रो यूएसबी केबल और सिम इजेक्टर मिलेगा।

No posts to display