एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक चलेगा आॅनर का यह शानदार फिटनेस बैंड

Join Us icon

टेक कंपनी आॅनर ने आज भारत में आॅनर 8 प्रो को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 10 जुलाई से अपनी पहली सेल के लिए शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। आॅनर 8 प्रो के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने फिटनेस ट्रेकर बैंड आॅनर बैंड 3 भी देश में पेश कर दिया है। आॅनर का यह आर्कषक फिटनेस बैंड जुलाई माह में ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

डुअल कैमरा और 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ आॅनर 8 प्रो, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

राजधानी में आॅनर 8 प्रो के मंच से ही कंपनी ने आॅनर बैंड 3 को प्रस्तुत किया है। हालांकि कंपनी की ओर से इस बैंड की कीमत और इसकी उपलब्धता संबधी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना बताया गया है कि यह बैंड भी ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर इसी माह से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

honor-band-3-1

आॅनर बैंड 3 नेवी ब्लू, डायनामिक आरेंज और कार्बन ब्लैक कलर में पेश किया गया है। बैंड की स्क्रीन 0.91-इंच की है तथा इसकी ओएलईडी डिसप्ले बैंड डिजिट की विजिबलटी को बिल्कुल क्लीयर रखती है। हार्ट रेट ट्रैक करना इस बैंड की सबसे बड़ी ​खासियत है। इस बैंड का बजन सिर्फ 18 ग्राम है जो यूजर्स को कम्फर्ट रखता है।

माइक्रोमैक्स कैनवस 1 जल्द होगा लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसि​फिकेशन्स

कंपनी के दावे के अनुसार एक आॅनर बैंड 3 को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 30 दिनों तक काम कर सकता है। यह बैंड पानी में 50 मीटर तक का दबाव झेलने में सक्षम है। कंपनी ने घोषणा की है कि जुलाई माह में ही यह बैंड अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display