12 इंच स्क्रीन और 8,300mAh Battery वाला HONOR Pad 9 आ रहा है इंडिया, इसमें लगे हैं 8 Speakers!

Join Us icon

MWC 2024 के मंच से टेक ब्रांड ऑनर ने अपना नया टैबलेट डिवाइस HONOR Pad 9 पेश किया था। यही टैब अब भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि ऑनर पैड 9 इंडिया लॉन्च के लिए तैयार है और यह बेहद जल्द मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ब्रांड के अधिकारी ने टैबलेट को टीज कर दिया है जिसमें डिवाइस के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है।

HONOR Pad 9 कीमत (ग्लोबल)

ऑनर पैड 9 को पश्चिमी देशों में EUR 349 की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 31,000 रुपये के करीब बनती है। हालांकि यह तय माना जा सकता है कि इंडिया में इस टैबलेट का प्राइस 28,000 रुपये से कम ही रखा जाएगा। वहीं कंपनी शॉपिंग साइट अमेजन के जरिये पहले ही बता चुकी है कि भारत में इस टैबलेट के Honor Bluetooth Keyboard Free मिलेगा।

Honor Pad 9 may be launched in India soon listed on BIS certification

HONOR Pad 9 स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 12.1″ 120Hz 2.5K Screen
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 13MP Back + 8MP Front Camera
  • 35W 8,300mAh Battery

डिजाइन: ऑनर पैड 9 टैबलेट काफी पतला है इसका वजन 555 ग्राम और डायमेंशन 6.96 मिमी है। टैब के बैक पैनल पर बीच में कैमरा लगा हुआ है। जो यूनिक डिजाइन प्रदान करता है। इसके अलावा इसकी बॉडी मेटल की बानी है।

डिस्प्ले: HONOR Pad 9 में हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले है। यह स्क्रीन टीयूवी रीनलैंड रेटिंग से लैस रखी गई है जिसकी मदद से आंखों पर खराब असर नहीं होता है।

प्रोसेसर: HONOR Pad 9 एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर बेस्ड रखा गया है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस टैबलेट डिवाइस में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का उपयोग किया है।

मैमोरी: डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। इसके साथ टर्बो रैम की पेशकश की गई है। जिससे आप 16जीबी तक रैम को बढ़ा सकते हैं।

कैमरा: कैमरा के मामले में HONOR Pad 9 बैक पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। जिसमें 13MP का सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी: टैबलेट को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 8300mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here