
ऑनर आने वाले कुछ हफ्तों में प्ले 60 सीरीज का अपग्रेड यानी कि Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन लाने की तैयारी में लग रहा है। दरअसल इस मोबाइल को चीन की TENNA वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है जिसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। यही नहीं फोन को 3सी सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है इसके अलावा चीन के ब्लॉगर ने डिवाइस के नाम की पुष्टि की है। आइए, आगे आपके सामने आई तमाम जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Honor Play 70 Plus का नाम आया सामने
चीन के टेक ब्लॉगर के अनुसार, होम मार्केट चीन में लॉन्च होने पर Honor LOG-AN00 मॉडल नंबर को Honor Play 70 Plus फोन कहा जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट वाले Honor Play 60 Plus का सक्सेसर हो सकता है। जिसे पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था।
Honor Play 70 Plus के स्पेसिफिकेशंस (TENAA सर्टिफिकेशन)
- वजन और डायमेंशन: TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Honor Play 70 Plus (LOG-AN00) का डाइमेंशन 166.89 x 76.8 x 8.39mm है और इसका वजन 207 ग्राम है।
- डिस्प्ले: इस डिवाइस में 6.77-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो HD+ रिजॉल्यूशन (1610 x 720 पिक्सल) सपोर्ट करती है।
- कैमरा: लिस्टिंग के अनुसार फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक पैनल पर सिंगल 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है।
- चिपसेट: प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।
- बैटरी: डिवाइस में 6,850mAh की रेटेड बैटरी मिलती है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी टाइपिकल वैल्यू लगभग 7,000mAh हो सकती है।
- स्टोरेज और रैम: फोन को 8GB / 12GB RAM और 256GB / 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है।
- अन्य: इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है।
- चार्जिंग: फोन की 3C सर्टिफिकेशन से यह जानकारी सामने आई है कि डिवाइस 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
बताते चलें कि Honor Play 60 Plus को चीन में बेस वैरियंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 1,499 (लगभग 17,200 रुपये) में लाया गया था। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले मॉडल को CNY 1,699 (लगभग 19,500 रुपये) में एंट्री दी गई थी।