4जीबी रैम से लैस आॅनर ने पेश किया स्टाईलिश स्मार्टफोन वी9 प्ले

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/09/Honor-V9-Play-2-2.jpg

कुछ दिनो पहले टेक कंपनी आॅनर के स्मार्टफोन वी9 के अन्य वर्ज़न वी9 मिनी की जानकारी लीक हुई थी। वहीं आज कंपनी की ओर वी सीरीज़ में एक और फोन वी9 प्ले को जोड़ दिया गया है। आॅनर की ओर से वी9 प्ले फिलहाल चीनी बाजार में पेश किया गया है जहां इसकी शुरूआती कीमत 999 चीनी युआन अर्थात् तकरीबन 9,800 रुपये है।

13-एमपी कैमरे के साथ ओपो ने लॉन्च किया ओपो ए71

आॅनर वी9 प्ले की बात करें तो मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है। इस फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की एचडी डिस्पले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन ईएमयूआई 5.1 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर मीडियोटेक एमटी6750 चिपसेट पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली टी860 जीपीयू मौजूद है।

कंपनी की ओर से इस फोन को 3जीबी और 4जीबी के दो रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों वेरिएंट्स में 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सबसे तेज 4जी सर्विस का ताज एक बार ​फिर जियो के नाम

आॅनर वी9 प्ले एक 4जी वोएलटीई फोन है जो डुअल ​हाईब्रिड सिम सपोर्अ करता है। फोन के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। वी9 प्ले को 3जीबी रैम की कीमत 999 चीनी युआन तथा 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 9,800 रुपये तथा 11,790 रुपये बनती है।