Honor X60 सीरीज स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, ब्रांड ने शेयर किया टीजर

Join Us icon
honor-x60-series-china-launch-date-16-october-confirmed

ऑनर अपनी एक्स50 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर नई Honor X60 मोबाइल श्रृंखला लेकर आ रहा है। यह होम मार्केट चीन में लॉन्च होने वाली है। ब्रांड ने आधिकारिक टीजर जारी करते हुए इसकी पुष्टि की है। बता दें कि एक्स60 लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोंस इसी महीने 16 अक्टूबर को आएंगे। हालांकि लॉन्च डेट सामने आ गई है लेकिन सीरीज में कितने मॉडल एंट्री लेंगे यह अभी पता नहीं चला है। वहीं, बेस वैरियंट Honor X60 के प्रमुख फीचर्स लीक हुए हैं। आइए, आगे इन तमाम जानकारियों को विस्तार से जानते हैं।

Honor X60 सीरीज लॉन्च डेट (चीन)

  • आप नीचे दिए गए टीजर इमेज में देख सकते हैं कि आगामी Honor X60 सीरीज चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगी। यह जानकारी ब्रांड द्वारा माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर शेयर की गई है।
  • लॉन्च के समय की बात करें तो यह सीरीज चीन के लोकल समय अनुसार शाम 7:30 बजे इवेंट के जरीए पेश की जाएगी।
  • Honor X60 लाइनअप में कितने हैंडसेट होंगे इसकी डिटेल नहीं है लेकिन अनुमान है कि इसमें तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं।
  • याद दिला दें कि पिछले साल की Honor X50 सीरीज में कई मॉडल शामिल थे जिसमें Honor X50i, Honor X50i+, Honor X50, Honor X50 Pro और Honor X50 GT शामिल हैं।
  • बता दें कि लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में सीरीज के बारे में और डिटेल सामने आ सकती है।

Honor X60 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट के अनुसार श्रृंखला के बेस मॉडल Honor X60 में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इस पर FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान किया जा सकता है।
  • चिपसेट: डिवाइस में ग्राहकों को तगड़े अनुभव के लिए MediaTek Dimensity 7025 चिप दी जा सकती है।
  • स्टोरेज और रैम: Honor X60 स्मार्टफोन में स्पीड के लिए 12 जीबी रैम, 12 जीबी वर्चुअल रैम और स्पेस के मामले में 256 जीबी स्टोरेज की सुविधा मिलने की बात सामने आई है।

  • कैमरा: डिवाइस में पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सामने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए मोबाइल फोन में 5,800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • ऑपेरेटिंग सिस्टम: यह आगामी ऑनर मोबाइल एंड्राइड 14 आधारित MagicOS 8 पर काम कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here