Honor X7c 4G के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन, कलर्स आए सामने, जानें डिटेल्स

Join Us icon
Honor X7c 4G specifications, design, colors option revealed

ऑनर आने वाले कुछ हफ्तों में अपनी एक्स7सी सीरीज लॉन्च कर सकता है। इसके साथ Honor X7c 4G और 5G मॉडल्स आने की उम्मीद है। यह मोबाइल इससे पहले कुछ सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। हालांकि ब्रांड ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन 91मोबाइल्स को डिवाइस के 4जी ऑप्शन की खूबियां, कलर विकल्प और डिजाइन की जानकारी मिली है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

Honor X7c 4G कलर्स, डिजाइन और लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

  • हमारे पास इंडस्ट्री के सूत्रों से Honor X7c 4G के ग्लोबल मॉडल की जानकारी सामने आई है।
  • Honor X7c 4G तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है। जिसमें ब्लैक, वाइट और ग्रीन शामिल हो सकते हैं। वाइट और ग्रीन कलर में टेक्सचर्ड बैक पैनल मिल सकता है। डिवाइस में फ्लैट एज और पीछे की तरफ चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। वहीं, फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले है।
  • Honor X7c 4G फोन जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि पूर्व मॉडल Honor X7b 4G दिसंबर 2023 में रिलीज हुआ था और 5G मॉडल इसी साल अप्रैल में आया था।

Honor X7c 4G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Honor X7c 4G में 6.77-इंच IPS डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस पर 1610×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 261ppi और 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट दिया जा सकता है।

प्रोसेसर: आगामी ऑनर स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट लगाए जाने की डिटेल बताई गई है।

स्टोरेज और रैम: स्पीड के लिए डिवाइस में 8GB रैम और स्पेस के लिहाज से 256GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।

कैमरा: कैमरा के मामले में Honor X7c 4G में रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: मोबाइल में पावर बैकअप के लिए ब्रांड द्वारा 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।

ओएस: यह फोन MagicOS 8.0 के साथ एंड्राइड 14 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

अन्य: Honor X7c 4G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल नैनो सिम सपोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, NFC, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 5, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। जबकि पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग दी जा सकती है।

वजन और डायमेंशन: लीक के अनुसार यह डिवाइस 166.9 x 76.8 x 8.1 मिमी और 191 ग्राम का बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here