160km तक की रेंज और 90km/h की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुआ यह स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

Join Us icon

Electric Vehicle के बढ़ते बाजार में कई नामी गिरामी टेक तथा ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना हाथ आज़मा रही है। ये कंपनियां नई और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आ रही हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब ऑस्ट्रिया की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉरविन ने मार्केट में अपना नया ई-स्कूटर पेश किया है जो Horwin SK3 Electric Scooter नाम के साथ लॉन्च हुआ है। यह बिजली से चलने वाले स्कूटर स्टाईलिश लुक के साथ ही शानदार फीचर्स से लैस है।

Horwin SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी लुक पर बनाया गया है जिसका डिजाईन बेहद ही शानदार है। यह एक हाइली फंक्शनल ई-स्कूटर है जिसमें एलईडी लाइटिंग के साथ ही डिजीटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से Noise Less है तथा फुल स्पीड पर चलाने के बाद भी सिर्फ टायर की आवाज ही सुनाई देगी। स्कूटर के अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट में हेलमेट के साथ ही एक्स्ट्रा बैटरी को भी रखा जा सकता है।

Horwin SK3 Electric Scooter launched range top speed Price Features

कंपनी ने अपने नए E-Scooter को डुअल बैटरी के साथ पेश किया है। यानी इस स्कूटर में दो बैटरी मिलेगी जिनमें से एक कन्ज्यूम होने के बाद तुरंत ही दूसरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। डबल बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 160 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखता है। सिंगल बैटरी में ही Horwin SK3 को 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ 80 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। वैसे यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप देने में सक्षम है।

Horwin SK3 Electric Scooter launched range top speed Price Features

बैटरी की बात करें तो यह 72V/36Ah की पावर से लैस है जिसे सिर्फ 5 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम मोटर पावर 6.2किलोवॉट है। Horwin SK3 Electric Scooter के अन्य खास फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर cruise control, FOC energy और CBS brake-management system से लैस है।

Horwin SK3 E-Scooter प्राइस

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे फिलहाल यूरोपियन बाजार में ही उतारा है। Horwin SK3 की कीमत €3,990 है जो भारतीय करंसी अनुसार 3.4 लाख रुपये के करीब है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंडिया में लॉन्च होने के आसार कम ही नज़र आ रहे हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here