एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कैशे फाइल कैसे डिलीट करें, जानें सबकुछ

Android स्मार्टफोन पर ऐप्स यूज करते हुए या फिर वेबसाइट ब्राउज करते हुए हमारे फोन में ‘कैश’ नाम से अस्थायी फ़ाइलें स्टोर हो जाती हैं। ये फाइलें स्मार्टफोन ऐप्स और ब्राउजर के लिए इंपोर्टेंट रिसोर्स होती हैं जो ऐप्स को बिना प्रॉब्लम के कार्य करने में मदद करते हैं। हालांकि फोन में कैश फाइलों का आकार बढ़ने पर स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस में असर देखने को मिलता है। यहीं कारण है कि स्मार्टफोन की कैश फाइल को समय समय पर डिलीट करते रहने चाहिए ताकि फोन की परफॉर्मेंस दमदार रहे। अगर आप भी फोन की परफॉर्मेंस से परेशान हैं तो हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड करेंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कैश फाइल डिलीट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड मोबाइल फोन की ऐप से कैशे फाइल कैसे डिलीट करें
App cache किसी भी ऐप के द्वारा जनरेट की जाने वाली टेंपरेरी फाइल होती हैं जो ऐप के ठीक से काम करने लिए जरूरी होती हैं। हालांकि इन टेंप्रेरी फाइल्स को फोन में ज्यादा देर तक नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये फाइलें फोन को स्लो कर सकती हैं। यहीं कारण है कि आपको एंड्रॉयड मोबाइल फोन की ऐप्स की कैश फाइलों को डिलीट करते रहना चाहिए। यहां हम आपको किसी भी ऐप की कैश फाइल को डिलीट करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : किसी भी ऐप से कैश फाइल डिलीट करने के लिए आपको ऐप को कुछ देर तक प्रेस करके रखें और ‘ऐप इंफॉर्मेंशन’ ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप 2 : अब आपको अगली स्क्रीन पर ‘स्टोरेज यूज’ को सलेक्ट करना है
स्टेप 3 : यहां आपको ‘Clear cache’ ऑप्शन पर क्लि करते हुए कैशे फाइल डिलीट कर लेनी हैं।
एंड्रॉयड फोन के ब्राउजर कैश फाइल कैसे डिलीट करें
एंड्रॉयड फोन में ऐप्स की तरह ब्राउजर भी फोन में कई कैश फाइल्स स्टोर करता है। इन फाइल्स से न सिर्फ फोन की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है बल्कि कई बार इंटरनेट स्पीड भी प्रभावित होती हैं। यहां हम आपको एंड्रॉयड फोन का प्रमुख ब्राउजर Google Chrome की कैश फाइल डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले फोन में Google Chrome ऐप ओपन कर लें।
स्टेप 2 : अब आपको दाईं ओर टॉप कॉर्नर पर दिख रहे ‘3-डॉट मैन्यू’ पर क्लिक कर सेटिंग ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप 3 : अब आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए ‘Privacy and security’ पर टैप करना है।
स्टेप 4 : यहां आपको क्लीयर ब्राउजिंग डाटा ऑप्शन पर क्लि करके ‘Cached image and files’ ऑप्शन को मार्क करना है।
स्टेप 5 : कैश फाइल डिलीट करने के लिए आपको ‘क्लीयर डाटा’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ब्राउजर ऐप की कैश फाइल डिलीट करने का एक और आसान तरीका है। आपको ‘ऐप इन्फो’ सेक्शन में क्लिक कर आपको ब्राउजर की कैश फाइल डिलीट करनी है।
एंड्रॉयड फोन की टैंप्रेरी फाइल कैसे डिलीट करें
एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लगातार यूज करते रहने के दौरान फोन में कई टैंप्रेरी फाइलें स्टोर हो जाती हैं। इन फाइलों के चलते एंड्रॉयड फोन की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है। ऐसे में समय समय पर फोन से इन फाइलों को डिलीट करते रहना चाहिए। यहां हम आपको इन फाइल्स को डिलीट करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में से ‘Files by Google’ ऐप को ओपन करनी है। यह ऐप गूगल ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड की जा सकती है।
स्टेप 2 : अब आपको ऐप के बॉटम में दिख रहे ‘क्लीन’ ऑप्शन पर टैप करना है।
स्टेप 3 : अब आपको यहां जंक फाइल सेक्शन देखने को मिलेगा आपको इन सारी टेंप्रेरी और हिडन फाइल्स को अपने फोन से डिलीट कर देनी हैं।
एंड्रॉयड से कैशे फाइल डिलीट करने के बेनिफिट्स
स्टोरेज : हर फाइल फोन में कैश फाइल स्टोर कर लेती है जिससे बिना वजह फोन की स्टोरेज यूज होती है। फोन से कैशे फाइल डिलीट करने पर आपको फोन की स्टोरेज खाली होती हैं। इस स्टोरेज का आप यूज कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस : फोन में टेंप्रेरी फाइल के बढ़ जाने से न फोन की स्टोरेज यूज होती है बल्कि फोन की परफॉर्मेंस भी धीमी होती है। ऐसे में इन फाइल्स को डिलीट करने पर फोन की परफॉर्मेंस भी दुरुस्थ होती है।