किसी का भी WhatsApp Status ऐसे करें डाउनलोड, अब नहीं पड़ेगी स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत

WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत पूरी दुनिया में हो रहा है। ऐसे में यूजर्स की सहूलियत को देखते हुए व्हाट्सएप भी नए फीचर्स शामिल करता रहता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल आसान हो पाए। इन्हीं फीचर्स में से एक शानदार फीचर Status है जिसने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल की थी। WhatsApp Status के जरिए यूजर्स को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाता है। हालांकि, ऐसे स्टेटस लगाने का फीचर दूसरी ऐप में भी है। लेकिन, व्हाट्सएप के जितना पॉपुलर नहीं है।
अक्सर हमें किसी दोस्त या जानने वाले का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है। आमतौर पर स्टेटस पर लगे फोटोज को हम स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव कर लेते हैं। लेकिन, स्क्रीनशॉट अगर सही से न लिया गया हो तो उसमें यूजर का नाम व आदि चीजें आ जाती हैं, जिसके लिए उन्हें क्रॉपिंग का साहरा लेना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको एक (WhatsApp Tips) ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: WhatsApp अकाउंट को रखना है सेफ तो आज ही इनेबल करें ये 5 सेटिंग्स, बेहद सिंपल है पूरा प्रोसेस
ऐसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेट्स
- सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाकर वह स्टेटस वीडियो देखें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- इसके बाद अपने फोन में मौजूद ‘File Manager’ ऐप को ओपन करें। एक बात का यहां ध्यान दें कि अलग-अलग कंपनियों के फोन में इसका नाम अलग होता है। उदहारण के तौर पर सैमसंग के फोन में फाइल मैनेजर का नाम ‘My Files’ है।
- इसके बाद ऐप सेटिंग पेज पर जाकर ‘Show hidden system files’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऐप के होम पेज पर जाकर इंटरनल स्टोरेज को सिलेक्ट करें। फिर WhatsApp -> Media -> .Statuses इस सिस्टम को फॉलो करें।
- ‘.Statuses’ folder, के अंदर आपको आपके द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस पर देखी गई वीडियो और फोटो दिखाई देंगी।
- इसके बाद उस फोटो या वीडियो पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं, फिर उसे सेव कर लें
अगर यह स्टेटस कोई तस्वीर है तो हम उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। लेकिन, समस्या तब सामने आती है जब हमें किसी का वीडियो स्टेटस पसंद आता है। क्योंकि किसी व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस को डायरेक्ट डाउनलोड करने का कोई फीचर नहीं है। लेकिन, इस ट्रिक से फोटो के साथ वीडियो स्टेटस भी डाउनलोड किया जा सकता है।