सिंपल है Whatsapp की सीक्रेट चैट छुपाना, फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

Join Us icon

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें से कई फीचर्स तो ऐसे है जिनके बारे में हमें शायद पता भी न हो। इन फीचर्स से यूजर्स के लिए चैटिंग करना और ज्यादा आसान हो जाता है। ऐसे में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में हम सभी की कुछ ऐसी पर्सनल चैट भी होती है, जिससे हमेशा यह डर लगा रहता है कि कोई इन सीक्रेट चैट को पढ़ ना ले। लेकिन, इसका समाधान भी व्ह्टासएप के अंदर ही मौजूद है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना अपनी सीक्रेट चैट डिलीट किए Whatsapp की टै को छिपा सकते हैं। तो आइए जानते कितना सिंपल है यह पूरा प्रेसेस।

बता दें कि यूजर्स को अपनी पर्सनल व्हाट्सएप चैट को हाइड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप में खुद ऐस फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। इस फीचर का तो कई यूजर्स को पता भी होगा। लेकिन, इस्तेमाल कितना किया यह कह पाना मुश्किल है। इसे भी पढ़ें: KBC के नाम पर हो रही है ठगी, बच कर रहे इस नंबर से, एक WhatsApp कॉल कर देगी पूरा अकाउंट खाली

whatsapp group video call limit will extend more than 4 people chat live zoom app

ये है ट्रिक:

हम आपको वॉट्सऐप में जिस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं उसका नाम है Archive चैट्स। इस फीचर की मदद से आप व्हाट्सएप की चैट को मेन स्क्रीन से हटा सकते हैं। वहीं, ऐसा करने के बाद आप जब चाहें फिर उस चैट का वापस ला सकते है। इस फीचर की मदद से आप ग्रुप और पर्सनल दोनों तरह की चैट छिपा सकते हैं।

1.सबसे पहले जिस चैट को छिपाने चाहते हैं उसपर थोड़ी देर प्रेस करके रखें।

2. ऊपर की तरफ आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें चैट पिंग, म्यूट और आर्काइव होगा। इनमें से आखिरी आर्काइव के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

3. इस ऑप्शन पर टैप करते ही चैट होम स्क्रीन से गायब हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: दो फोन में इस्तेमाल करें एक ही WhatsApp, जानें पूरा तरीका
whatsapp

इस तरह वापस लाएं चैट

1. आर्काइव चैट्स स्क्रीन के नीचे दिखाई देगी। स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं।

2. यहां आपको Archived का ऑप्शन दिखाई देगा फिर उसपर टैप करें।

3. टैप करने के बाद Unarchive का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद चैट वापस स्क्रीन पर आ जाएगी।

Note: हमने यह स्टेप एंडरॉयड फोन में इस्तेमाल किए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here