
मोबाईल नंबर से आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों और संचार मंत्रालय में बातचीत चल रही थी जिसमें ओटीपी, आईवीआर तथा ऐप के जरिये नंबर लिंक करने के सुझाव दिए गए थे। वहीं अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा इस पेशकश को स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद 1 दिसंबर से यह प्रक्रिया आम जनता के हाथों में सौंपी जा सकती है।
ईकोनॉमिक टाईम्स की रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर से मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए मोबाईल आॅरेटर के आउटलेट स्टोर पर जाकर लाईन में लगने की जरूरत नहीं होगी। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने टेलिकॉम कंपनियों की ओर से पेश किया गया मॉडल स्वीकार कर लिया है। इसके बाद घर में रहनी वाली महिलाओं तथा प्रौढ़ व बुर्जुगों को स्टोर तक जाने और लाईन में लगने जैसे झमेलों से निजात मिलेगी तथा घर बैठे अपने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ पाएंगे।
बेहद सस्ते फीचर फोन के बाद जियो ला रहा है सस्ता स्मार्टफोन: रिपोर्ट
ओटीपी तथा आईवीआरएस के जरिये अब मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ा जा सकेगा। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे का कहना है कि अब लोगों को टेलीकॉम आउटलेट पर जाकर लाईन के लगने की जरूरत नहीं होगी तथा यूजर्स आसानी से मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ पाएंगे। नई नीति का लाभ उठाने के लिए यूजर आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर से यह सुविधा पा सकेंगे।
आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग की ओर से आधार कार्ड संबंधित विभाग को तीन आप्शन सुझाए गए थें, जो कुछ इस तरह काम करेंगे :
1. वन टाईम पासवर्ड (ओटीपी)
ओटीपी के जरिए अपने मोबाईल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर आपको आपना 12 अंको का आधार नंबर मैसेज करना होगा जिसके बाद आधार डाटाबेस से आपके नंबर पर ओटीपी आएगा और आपको बताई जाने वाली प्रक्रिया फॉलो करनी है।
2. ऐप आधारित लिंक
आधार कार्ड विभाग की ओर से यूआईडीएआई ऐप पर मोबाईल नंबर लिंक करने की विडों भी लाई जाएगी। यहां आपकी अपनी आधार डिटेल्स और मोबाईल नंबर भरने के साथ ही कुछ आवश्यक पूछी हुई जानकारी देती होगी, जिसके बाद अपनी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
3. इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर)
आईवीआर के जरिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर आप अपनी आधार डिटेल्स बता कर अपना मोबाईल नंबर कार्ड से जोड़ पाएंगे। उम्मीद है कि भारत सरकार इस आईवीआर सर्विस को कई क्षेत्रिय भाषाओं में जारी करें।



















