होली के हुड़दंग में अपने फोन को कैसे रखें सुरक्षित, रंग और पानी से बचाएगी ये आसान सी ट्रिक्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/03/Holi-1.jpg

रंगों का त्यौहार आ चुका है। पानी से भरे गुब्बारें और पिचकारी की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। लोगों ने अपनी टोली के साथ होली इन्जॉय करने की प्लानिंग भी कर ली है। लेकिन होली खेलने की इन तैयारियों के बीच में कहीं आप अपने जिगरी यार को तो नहीं भूल रहे हैं ? जी हां, आपका जिगरी यार यानि आपका मोबाइल। होली पर पड़ोसन भाभी को रंग लगाने जितना ही मुश्किल है अपने स्मार्टफोन को होली के रंग और हुड़दंग से बचाकर रखना। लेकिन इस मुश्किल काम को आसान करने में आज हम आपकी मदद करेंगे। अरे, रंग लगाने में नहीं बल्कि फोन को होली के पानी और रंग से सुरक्षित रखने में। आगे बताए गई ट्रिक्स अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन के खराब होने की चिंता छोड़ बेफ्रिक होकर होली का मजा उठा सकते हैं।

1. प्लास्टिक बैग का करें यूज़

होली के दिन जब अपने प्यारों को व्हाट्सऐप पर बधाई संदेश भेज दें तो उसके बाद अपने फोन को पॉलीथिन या प्लास्टिक के बैग में ही रखें। प्लास्टिक की वजह से पानी उस पॉलीथिन के अंदर नहीं जाएगा। पॉलीथिन वैगरह अगर नहीं है तो होली खेलने के लिए लाए गए गुब्बारे में ही फोन को पैक किया जा सकता है। इसके लिए पहले गुब्बारे को हवा से फूला लें, फिर उसके उपर फोन को रखकर दबाएं और गुब्बारें की हवा निकलने दें। वह गुब्बारा फोन के चारों को लिपट जाएगा और इससे पानी फोन पर नहीं गिरेगा।

2. फोन पर लगाएं कोई क्रीम या लोशन

घरे से बाहर निकलने से पहले अपने स्मार्टफोन पर हल्की सी क्रीम या लोशन लगा लें। याद रहे! बेहद ही मामूली मात्रा में ही लगानी है, बहुत ज्यादा फोन को नुकसान भी पहुॅंचा सकती है। बेहतर होगा पहले हथेली पर मल लें और फिर उसके बाद फोन लगाएं। लोशन की लेयर लगने के बाद फोन पर गु्लाल या रंग नहीं चढ़ेगा। आज कई स्मार्टफोन रग्ड पैनल या डायमंड कट डिजाईन पर आते हैं जिनमें बैक पैनल पर लाईन्स इत्यादि बनी होती है। इन लाईन्स में रंग फंस सकता है। हल्की की क्रीम लगाने पर वह रंग या गुलाल पैनल पर बने डिजाईन के अंदर घुसकर चिपकेगा नहीं। यह भी पढ़ें : मोबाइल फोन हो रहा है गर्म तो भूलकर भी न करें ये 5 काम

3. मोबाइल पोर्ट्स का रखें ध्यान

कई बार मोबाइल फोन के पोर्ट्स जैसे यूएसबी पोर्ट, 3.5एमएम जैक या स्पीकर व माइक इत्यादि में रंग – गुलाल चला जाता है। यदि ऐसा हो जाए तो इन पोर्ट्स में कपड़ा घुसाकर साफ करने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर कपड़े की रगड़ से सर्किट्स टूट सकते हैं। वहीं गीले कपड़े से साफ करने की तो बिल्कुल भी कोशिश न करें। इससे सर्किट्स टूटेंगे नहीं बल्कि उड़ ही जाएंगे। वहीं अन्य फॉल्ट व खराबी होने का डर भी बना रहेगा। सफाई के लिए वैक्यूम का इस्तेमाल बेहतर है, लेकिन इसमें भी सावधानी बरतनी होगी।

Pic Credit : DNAIndia

4. पानी में चला जाए तो अपनाएं से स्टेप्स

उपर बताए गए प्वाइंट्स के अलावा एक देशी ईलाज भी है कि फोन गिला होने पर उसे चावल में डाल कर रख दें। कुछ घंटे तक चावल के बीच में रहने पर फोन पर मौजूद पानी को चावल द्वारा सोख लिया जाता है और अंदर पोर्ट्स खराब होने का खतरा कम हो जाता है। बहरहाल चावल से बेहतर धूप ही है, और इन सबके बावजूद अगर फोन के किसी तरह की कोई खामी नज़र आती है तो नजदीकी मोबाइल रिपेयर सेंटर की सहायता ले लें।