खूब सुर्खियां बटोर रहा है ChatGPT, बड़ा ही आसान है इसे इस्तेमाल करना, यहां जानें तरीका

ChatGPT चैटबोट को OpenAI ने कंपनी ने तैयार किया है जो मशीन लर्निंग की मदद से सवालों का जवाब देती है।

Join Us icon
Highlights

  • ChatGPT एक AI चैटबोट है जो किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है।
  • इस चैटबोट को AI रिसर्च कंपनी OpenAI ने बनाया है।
  • यह चैटबोट फिलहाल किसी भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) रिसर्च कंपनी OpenAI ने AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT पेश किया है। यह चैटबोट मशीन लर्निंग और GPT-3.5 नाम के भाषा मॉडल (language model) का इस्तेमाल कर यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तरा देता है। फिलहाल यह टैचबोट लिखित रूप में सवालों का उत्तर देता है। यह AI आधारित चैटबोट की मदद से कई तरह के कार्यों को आसानी से किया जा सकता है। इस चैटबोट की मदद से कोड भी लिखे जा सकते हैं। यह चैटबोट कई तरह के सवालों का जवाब भी देनें में सक्षम है। आज हम आपको AI बेस्ड चैटबोट ChatGPT को एंड्रॉयड फोन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ChatGPT AI चैटबोट को एंड्रॉयड में कैसे इस्तेमाल करें

ChatGPT फिलहाल Google Play Store और Apple के App Store पर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि यूजर्स फिलहाल ChatGPT चैटबोट को OpenAI की वेबसाइट पर एक्सेस कर सकते हैं। यह GPT-3 API पर आधारित है। Android यूजर्स इस चैटबोट को स्मार्टफोन में इंस्टॉल ब्राउजर की मदद से यूज कर सकते हैं। यहां हम आपको OpenAI का अकाउंट सेटअप कैसे करें इसके बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही एंड्रॉयड डिवाइस में ChatGPT AI चैटबोट को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी देंगे।

स्टेप 1. अपने डिवाइस में इस्टॉल क्रोम ब्राउजर ओपन कर लें।
स्टेप 2. सबसे पहले OpenAI की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन कर लें। लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां सबसे ऊपर आपको ChatGPT ट्राई बटन दिखाई देगा। इसपर टैप करें।

chatgpt-1

स्टेप 4. लॉगइन पेज ओपन होगा। यहां आपको ईमेल एडरेस और पासवर्ड की मदद से अकाउंट क्रिएट कर लें।
स्टेप 5. इसके बाद आपको ईमेल एडरेस वेरिफाई करना होगा।
स्टेप 6. इसके बाद वेबसाइट में आपको अपना फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा।

gpt-chat-2

स्टेप 7. इसके बाद आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होगा। इसके बाद आप चैट बोट से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

एंड्रॉयड की तरह iOS डिवाइस के लिए फ़िलहाल ChatGPT चैटबोट का कोई स्टेंडअलोन ऐप उपलब्ध नहीं। iPhone, iPad यूज़र्स ChatGPT AI चैटबोट का एक्सेस ऑफिशियल OpenAI वेबसाइट से ले सकते हैं। यहां हम आपको कुछ स्क्रीन शॉट दिखा रहे हैं, जिसमें ChatGPT ने हमारे सवालों के जवाब दिए हैं।

ChatGPT चैटबोट पर हमारे पूछे सवाल के जवाब

[Update] OpenAI ने ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन ChatGPT 4 रिलीज कर दिया है। यह पहले से ज्यादा एडवांस, क्रिएटिव और रिलायेबल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here