य​हां मिलती है पुराने फोन की सबसे ज्यादा कीमत, जानें कैसे बेचें

Join Us icon
how-to-sale-old-phone-in-best-price
Highlights

  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराना फोन कहां बेचा जा सकता है।
  • पुराने मोबाइल की सेल करने में क्या ध्यान रखना जरूरी है।
  • यूज़्ड फोन को ऑनलाइन बेचने के बाद पैसे की लेनेदेन कैसे होगी।

एक समय होता था जब फोन खरीदारी करते वक्त यह सोचते थे कि इसे कम से कम दो-तीन साल तो चलना ही चाहिए। परंतु आज समय बदल गया है। फास्ट हुई टेक्नोलॉजी में कोशिश रहती है​ कि सालभर यूज़ करने के बाद पुराने फोन को बेचकर नया फोन ले लिया जाए। ऐसे में बड़ा सवाल होता है कि यूज्ड फोन का सबसे अच्छा दाम कहां मिलेगा। अगर आप भी अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो आगे हमने ऐसी ऐप्स और साइट्स की लिस्ट दी हैं जो आपके पुराने फोन की परफेक्ट कीमत दे सकती है। आगे आप यह भी पढ़ सकते हैं कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फोन कैसे बेचें।

best place to buy second hand mobile phones

पुराना फोन कहां और कैसे बेचें

1. कैशिफाई डॉट इन

फिलहाल cashify.in की चर्चा सबसे ज्यादा है। यहां आप अपने पुराने फोन को बहुत आसानी से बेच सकते हैं। कैशिफाई डाट इन वेबसाइट के अलावा मोबाइल ऐप भी है। अपना पुराना फोन जब आप बेचने जाते हैं तो सबसे पहले आपसे फोन की अवधी और बॉक्स कंटेंट की जानकारी ली जाती है। इसके बाद फोन की स्थिती के बारे में पूछा जाएगा और तब फोन की कीमत बताई जाएगा कि आपको पुराने फोन के लिए कितना पैसा दिया जाएगा। यह प्रोसेस बहुत ही आसान है और कुछ क्लिक के बाद ही आप जान सकते हैं।

इस प्रक्रिया के बाद आप फोन पिकअप अर्थात ले जाने का स्थान और समय निर्धारित कर सकते हैं। जो भी एक्जिक्यूटिव आपका फोन लेने आएगा वह हाथो हाथ पैसे का भुगतान करता है। हालांकि कुछ जगहों पर कैशिफाई द्वारा पैसे का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: जानें क्या है मोबाइल फोन में 16:9, 18:9 और 19:9 स्क्रीन आसपेक्ट रेशियो और क्या हैं इसके फायदे

2. गेट इंस्टा कैश

getinstacash.in की सेवाएं भी कैशिफाई की तरह ही हैं और यह भी आपके घर पर आकर पुराना फोन ले जाता है और फिर पैसे दे जाता है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें फोन खरीदारी के लिए जो खाना पूर्ती है, सबकुछ एक ही पेज पर दिया हुआ है। ऐसे में आप स्क्रॉल कर आसानी से अपने फोन की स्थिती की जानकारी दे सकते हैं और वहीं आपके फोन की कीमत बता दी जाएगी। इसके बाद आप पिकअप तय कर सकते हैं। इसमें कंपनी का एक्जिक्यूटिव आता है और फोन की स्थिती जो आपने बताई है उसी हिसाब से चेक कर पैसे देता है और फोन ले जाता है। इसे भी पढ़ें: कैसे बदलें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और जानें कितना है शुल्क

3. रिसायकल डिवाइस

यदि आप अपना पुराना फोन बेचना चाहते हैं तो recycledevice.com भी अच्छा है। हमें यहां कुछ डिवाइस के लिए सबसे ज्यादा कीमत मिल रहे थे। बल्कि यूं कहें कि बाकी दूसरे वेबसाइट की तुलना में 1,000 रुपये ज्यादा दिए जा रहे थे। रही बात फोन बेचने के ​तरीके की तो लगभग वही है जो पहले हमनें देखा है। सबसे पहले आपसे फोन की स्थिती को लेकर कुछ सवाल किए जाएंगे और अंत में उसका वैल्यू बताया जाएगा। इसके बाद आप अपने फोन का पिकअप तय कर सकते हैं।

4. सेलएनकैश

यदि आप अपना फोन बेच ही रहे हैं तो एक दो नहीं बल्कि चार या पांच वेबसाइट पर फोन का प्राइस जांच सकते हैं। जहां सबसे ज्यादा मिले वहीं बेचें। sellncash.com भी एक अच्छा मोबाइल ट्रेडिंग वेबसाइट है। यहां आप अपना फोन और टैबलेट बेच सकते हैं। डिवाइस बेचने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांड का चुनाव करना है और फिर मॉडल का नाम चुन सकते हैं। इसके बाद फोन की स्थिती से संबंधित सवाल आएंगे और आप उसकी जानकारी वहां प्रदान कर सकते हैं। इसके बाद अंत में फोन की कीमत बताई जाएगी। आप अब फोन का पिकअप सेट कर सकते हैं।

5. कैश ऑन पिक

cashonpick.com वेबसाइट भी पुराने फोन के बदले नकद राशी देता है और यहां भी फोन बेचने का तरीका वही है जैसा कि दूसरे वेबसाइट में आपने देखा है। सबसे पहले ब्रांड के अनुसार या फिर अपने फोन का नाम सर्च करें और फोन मॉडल चुनें। इसके बाद आपके फोन के बारे में कुछ सवाल किए जाएंगे। जब आप सारे खानापूर्ती कर लेते हैं तो अंत में फोन की कीमत बताई जाती है। इसके बाद आप अपना पिकअप तय कर सकते हैं।

ये वेबसाइट काफी अच्छे हैं और फोन के लिए खरीदारी ढूढ़ने के बजाए यहां से बेचना काफी सहज है। इतना ही नहीं ये कंपनियां अच्छी कीमत देती हैं ऐसे में आप घर बैठे इन वेबसाइट पर अपने फोन की सही कीमत का पता लगाकर बेच सकते हैं।

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here