कैसे करें नया एंड्रॉयड फोन सेट, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

आप अपने लिए नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद कर लाते हैं तो फोन को सेट करने का तरीका फीचर फोन से काफी अलग होता है. इसी तरीके को हमने यहां स्टेप बाई स्टेप बताया है।

Join Us icon

इसमें कोई शक नहीं कि कीपैड वाले फोन का उपयोग करना काफी आसान है। सिर्फ फोन में सिम डाला, उसे ओपेन किया और काम शूरू। परंतु अब जमाना एंड्रॉयड स्मार्टफोन का है। ऐसे में जब आप अपने लिए नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद कर लाते हैं तो फोन को सेट करने का तरीका फीचर फोन से काफी अलग होता है। इसे समझने में आपको थोड़ा समय लग जाता है और आज के इस लेख में हम आपको नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ही सेट करने का तरीका बताने वाले हैं।

नया स्मार्टफोन सेट करने का तरीका

नए एंड्रॉयड फोन के सेटअप में आपको तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होता है। पहली प्रक्रिया है बेसिक सेटअप, दूसरी इंटरनेट सेटअप और तीसरी प्रक्रिया है ईमेल आईडी सेटअप। सबसे पहले बेसिक सेटअप की बात कर लेते हैं।

बेसिक सेटअप

जब आप नया एंड्रॉयड फोन लेते हैं तो रिटेल बॉक्स में आपको एक फोन के साथ, चार्जर, केबल, एक पिन जिसे सिम इजेक्टर टूल कहा जाता है और कुछ डॉक्यूमेंट मिलते हैं। जी हां! अब फोन में अलग से बैटरी नहीं दी जाती है। फोन में बैटरी पहले से लगी होती है। ऐसे में फोन को बाॅक्स से निकालने के बाद

स्टेप 1ः सबसे पहले बॉक्स में रखे सिम इजेक्टर टूल से फोन का सिम ट्रे निकालें। फोन में सिम ट्रे साइड पैनल या फिर नीचे की ओर दिया गया होगा।

स्टेप 2ः सिम ट्रे के पास ही एक छोटा सा छेद होगा जिसमें पिन से प्रेस कर आप ट्रे को बाहर निकाल सकते हैं।

स्टेप 3ः सिम ट्रे में सिम के लिए खांचा बना होता है उसमें सिम रखकर ट्रे को बंद कर देना है। एक बार सिम अच्छी तरह से लग जाए तो फोन को ऑन कर देना है। अक्सर पावर बटन फोन के साइड पैनल मे होते हैं। यहीं से आप फोन को ऑन कर सकते हैं।

इंटरनेट सेटअप

एक बार जब फोन ऑन हो जाए तो फिर आपको इसमें डाटा यानी कि इंटरनेट सा सेटअप करना होगा। हालांकि आप चाहें तो बिना इंटरनेट के भी फोन को ऑन कर सकते हैं लेकिन इसके बिना एंड्रॉयड स्मार्टफोन के उपयोग का मजा खराब हो जाएगा। ऐसे में जब फोन ऑन होगा तो सबसे पहले उसमें आपको भाषा के चुनाव का विकल्प आएगा। ऐसे में

naya-android-phone-kaise-set-karen

स्टेप 1ः फोन की स्क्रीन पर आपको स्टार्ट लिखा दिखाई देगा, उसके ऊपर में ही इंग्लिश शब्द लिखा दिखेगा उसके पास में दिए गए ऐरो पर आप टच करेंगे तो सभी भाषाओं का विकल्प आपके सामने आ जाएगा और आप अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव कर सकते हैं जिसमें फोन का उपयोग करना चाहते हैं।

स्टेप 2ः भाषा के चुनाव के बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश आएंगे आपको उन्हें देखकर उसे को स्विकृत करना है असैा आगे बढ़ना है।

स्टेप 3ः इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, जहां आपसे पूछा जाएगा कि आप पुराने फोन से डाटा काॅपी करना चाहते हैं या नहीं। यदि आप पहले से एंड्राॅयड फोन या फिर आईफोन का उपयोग कर रहे हैं तो फिर डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। परंतु पहली बार एंड्राॅयड फोन का उपयोग कर रहे हैं तो फिर आप नीचे दिए गए अभी नहीं के विकल्प को क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।

स्टेप 4ः इसके बाद आपके पास वाईफाई नेटवर्क सेटअप को विकल्प दिखाई देगा। यदि आपके घर में वाईफाई सर्विस है तो आप सेटअप कर लें अन्यथा नीचे दिए गए छोड़ें के विकल्प को क्लिक कर आगे बढ़ें।

स्टेप 5: वाईफाई सेट करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए वाईफाई लिस्ट में से हो आपके घर काई वाईफाई है उस पर क्लिक करना। इसके बाद पासवर्ड मांगा जाएगा। आप अपने सिक्योरिटी पासवर्ड को उसमें डालें और ओके कर दें। वाईफाई सेट हो जाएगा। यदि आप वाईफाई सेट नहीं करते हैं और छोड़ें के विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाते हैं तो फोन खुद ही मोबाइल डाटा पर शिफ्ट हो जाएगा।

naya-android-phone-kaise-set-karen

स्टेप 6: इसके साथ ही आपके फोन को सेटअप होने में थोड़ा समय लगेगा और थोड़े समय में स्क्रीन पर पुराने फोन से एप्लिकेशन और डाटा कॉपी का मैसेज आएगा। चूंकि आप नया फोन सेटअप कर रहे हैं ऐसे में नीचे दिए गए काॅपी न करें का विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।

ईमेल आईडी सेटअप

इन प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद बारी आती है ईमेल आईडी सेटअप करने की। यदि आप एंड्रॉयड फोन सेटअप कर रहे हैं तो फिर गूगल आईडी हो तो बेहतर है। क्योंकि आईडी सेटअप करके ही आप स्मार्ट फीचर्स जैसे कि ऐप, ईमेल और गेम आदि का उपयोग कर पाएंगे। नहीं तो यह एक साधारण फोन की तरह ही काम करेगा। इसके लिए

स्टेप 1ः जब आप आगे बढ़ते हैं तो गूगल खाते में साइन इन करने का विकल्प मिलता है। ऐसे में यदि आपके पास पहले से गूगल का अकाउंट है तो इसमें अपना आईडी डालें और फिर पासवर्ड डालकर साइन इन कर लें फोन सेट हो जाएगा। परंतु यदि पहले से गूगल का अकाउंट नहीं है तो नीचे दिए गए खाता बनाएं विकल्प पर क्लिक करें।

naya-android-phone-kaise-set-karen

स्टेप 2ः यहां आपको अपने नाम से खाता बनाने का विकल्प मिलेगा या फिर आप अपने मोबाइल नंबर से भी गूगल खाता बना सकते हैं।

स्टेप 3ः नया खाता बनाने के दौरान आपसे नाम, जन्म तिथि सहित कुछ औपचारिकताएं आएंगी फिर एक ओटीपी आपके फोन नंबर पर आएगा।

स्टेप 4ः इसके बाद खाते के लिए पासवर्ड डालकर आप अपना गूगल अकाउंट बना सकते हैं।

स्टेप 5: गूगल अकाउंट बनाने के बाद गूगल सेवाओं के लिए कुछ दिशा निर्देश आएंगे और आप उन पर अपनी स्विकृति जैसे ही देंगे आपसे पिन, पासवर्ड, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसी सिक्योरिटी सेवाओं को डालने का विकल्प मांगेगा।

स्टेप 6ः वैसे तो नीचे में छोड़ें का विकल्प भी होता है लेकिन मैं यही कहूंगा कि इसे जरूर पूरा करें क्योंकि फोन की सुरक्षा के लिए यह काफी जरूरी है।

naya-android-phone-kaise-set-karen

स्टेप 7: पिन पासवर्ड डालने के बाद आपके सामने थीम सलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। आप अपने पसंद का थीम सेट कर नीचे दिए गए अगला बटन पर जैसे ही क्लिक करते हैं आपको फोन सेट करने का काम पूरा हो जाता है।

इसके बाद आपका फोन थोड़ा समय लेता है सेटिंग के लिए और फिर वह तैयार होता है उपयोग के लिए। अब आप अपने एंड्राॅयड स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here