
Bank AC Kaise Kholte Hain : आज जिस तरह से नागरिकों के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी जरूरी है उसी तरह से बैंक अकाउंट होना भी बेहद जरूरी है। वैसे तो बच्चों का भी अकाउंट होता है लेकिन उसके लिए माता-पिता का होना अनिवार्य होता है। परंतु आप 18 साल या उससे अधिक के हैं तो बिना किसी गारंटर के आप खुद ही अपना बैंक अकाउंट ओपेन करा सकते हैं। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस डिजिटल युग में आप घर बैठे भी अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इस लेख में हमने घर बैठे बैंक अकाउंट खोलने का तरीका बताया है।
यहां हमने HDFC Bank में सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका बताया है लेकिन सभी निजी बैंकों में यह तरीका लगभग एक जैसा है। थोड़ा बहुत ही अंतर होता है। इसे भी पढ़ें : Percentage Kaise Nikale: जानें मोबाइल में परसेंटेज निकालने का बेहद आसान तरीका
बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं (Bank AC Kaise Kholte Hain)
सबसे पहले यहां मैं आपको बता दूं कि हमने सेविंग बैंक अकाउंट खोलने का तरीका बताया है। क्योंकि आप अपने लिए जो बैंक अकाउंट खोलते हैं वह ज्यादातर सेविंग ही होता है। बैंक अकाउंट खोलने की शुरुआत आपके मोबाइल नंबर होती है। जब आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल रहे हैं तो आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी जैसे डॉक्यूमेंट लेकर बैठें। क्योंकि इन्हीं डॉक्युमेंट्स के आधार पर आपका खाता खुलेगा।
HDFC में सेविंग बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले
स्टेप 1: आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडोज खुलकर आ जाएगा जहां सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना है और फिर इसमें अपना डेट ऑफ बर्थ यानी जन्मदिन को तिथी, माह और साल के क्रम में भरना है। इसके बाद नीचे दिए गए स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3: क्लिक करने के बाद यह वेरिफाई करेगा और यहां आपको Mr, Ms या थर्ड जेंडर के लिए Mx को चुनना है। इसके बाद साथ में दिए गए खाली स्थान में अपना नाम जो कि आपके ID कार्ड पर है डालना है और नीचे दिए गए गेट OTP पर क्लिक कर देना है। इसे भी पढ़ें : Email ID kaise Banaye : Gmail, Outlook और Yahoo में बिना झंझट बनाएं ईमेल आईडी, सबसे आसान तरीका
स्टेप 4: इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर OTP आ जाएगा और उसे वहां भरना है और कंटिन्यू कर देना है।
स्टेप: इसके बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। जिस भाषा में आप ज्यादा सहज हैं उसी का चुनाव करें।
स्टेप 5: इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे जहां आपको आधार नंबर या वर्चुअल आधार आईडी डालने का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 6: आधार नंबर डालकर सबमिट करने के बाद फिर से एक ओटीपी आएगा और उसे भरना है। यह OTP उस मोबाइल नंबर पर आएगा जिससे आपका आधार कार्ड कनेक्ट है।
स्टेप 7: OTP सबमिट करते ही एक नया विंडो खुल जाएगा जहां आधार में दिया गया आपका एड्रेस आ जाएगा। उसमें लैंड मार्क यानी कि नजदीक में जो पहचान का स्थान हो वो डालना है और सबमिट करना है।
स्टेप 8: इसके बाद एक नया पेज आएगा जिसमें आपकी कंपनी से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी और आपका पेन कार्ड नंबर भी मांगा जाएगा। इसे भरने के बाद आपको आगे बढ़ना है।
स्टेप 9: यहां पर आपके पास ऑप्शन होगा कि किस तरह का सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं। क्योंकि ग्रामीण इलाकों के लिए 10 हजार रुपये आपको बैंलेंस मेंटेन करना होता है जबकि मेट्रो शहरों में लिए यह 25 हजार का है।
स्टेप: इसे चुनकर आप आगे बढ़ेंगे तो आपके बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी जिसमें मां और पिता के नाम के साथ नॉमिनी डिटेल्स और फिर कुछ दूसरी जानकारियां भी शामिल हैं।
स्टेप 10: जानकारियां प्रदान करने के बाद आपसे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सबमिट करने के लिए कहा जाएगा। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको एक वीडियो कॉल से कनेक्ट किया जाएगा।
स्टेप 11: इस वीडियो कॉल में आपके द्वारा दी गई जानकारियों को स्थापित किया जाएगा और फिर ओरिजनल डॉक्युमेंट देखे जाएंगे।
यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपका बैंक अकाउंट खुल जाता है और आपको दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अकाउंट नंबर प्रदान कर दिया जाता है। कुछ ही दिनों में आपके द्वारा दिए गए पते पर आपका डेबीट कार्ड भी उपलब्ध हो जाएगा जिससे कि आप अपनी बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।