राजस्थान में सरकार बदलने के बाद लोग बाद लोग इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Free Smartphone Yojana) के तहत मोबाइल मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अब इस मामले में नया अपडेट आया है। कांग्रेस विधायक इंद्रा ने विधानसभा में सरकार से पूछा कि 1 करोड़ 33 लाख परिवारों में से 24,56001 महिलाओं को ही मोबाइल मिले हैं। वंचित महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलेंगे या नहीं मिलेंगे। इस पर सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है। इस सवाल का जवाब देते हुए कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस योजना से महिलाओं को हुए लाभ और जन हित का परीक्षण करके फ्री स्मार्टफोन योजना पर आगामी दिनों में निर्णय लिया जाएगा। यह योजना यथावत रहेगी या बंद होगी। इसका सीधा जवाब नहीं दिया गया है। बता दें कि राजस्थान की पूर्ववर्ती सरकार ने इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Free Smartphone Yojana) की शुरुआत की थी। योजना के तहत सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिया जा रहा था। अगर राजस्थान सरकार इस योजना की शुरुआत फिर से करती है, तो इसकी जानकारी राजस्थान जन-सूचना पोर्टल के जरिए आपको मिली जाएगी।
Rajasthan free mobile yojana
योजना का नाम | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | राजस्थान की महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को स्मार्टफोन प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
मोबाइल का वितरण | 1.35 करोड़ मोबाइल वितरण किया जाएगा |
मोबाइल वितरण की शुरुआत | 10 अगस्त, 2023 |
राजस्थान संपर्क नंबर | 181 |
Camp Control Room No. | 0141-2927393, 2927398, 2927399 |
वेबसाइट | https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ |
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: पहला चरण
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पहले चरण में प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है। पहले चरण में जिन 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन मिल रहा है, उनमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक की सरकारी स्कूल की छात्राएं, महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं, विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं, मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया, शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया शामिल हैं।
फ्री मोबाइल योजना लिस्ट: दूसरा चरण
इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के दूसरे चरण में 01 करोड़ 35 लाख महिलाओं में से शेष 95 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगा। इसके लिए महिलाओं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए पंजीकरण करवा सकती है। कैंप जाते वक्त अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड(यदि है तो) जनाधार कार्ड से जुड़े फोन नंबर वाला फोन और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना होगा। विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं PPO नंबर और छात्राओं को अपना ID कार्ड लेकर जाना होगा।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना किसके लिए है?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का लाभ ये महिलाएं उठा सकती हैंः
- 9वीं से 12वीं कक्षा तक की राजकीय विद्यालय की छात्राएं।
- महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में पढ़ रही छात्राएं।
- विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त महिलाएं।
- नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
- शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
- लाभार्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में कौन-सा फोन मिलेगा?
इस योजना के तहत महिलाओं को 6800 रुपये मिलते हैं। ये पैसे e-wallet app में DBT के माध्यम से (6125 रु फोन के लिए और 675 रु इस वर्ष के बचे हुए 09 माह के इंटरनेट डाटा के लिए) ट्रांसफर किए जाते हैं। महिलाएं अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन चयन कर सकती हैं, जिनमें रियलमी, रेडमी जैसे फोन भी हो सकते हैं। अगर फोन आपको पसंद नहीं आते हैं, तो फिर आप DBT किए गए 6125 रु में अपनी तरफ से और पैसे मिलाकर अपनी पसंद का कोई भी फोन ले सकती हैं।
- फ्री स्मार्टफोन हासिल करने लिए महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में e-KYC किया जाएगा। इसके बाद आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाएगा।
- फिर आपके e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
- इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डाटा प्लान चुन सकेंगी।
- इस योजना के तहत आपको 3 वर्ष के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।
- मोबाइल में डुअल सिम की सुविधा होगी।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की लिस्ट कैसे चेक करें (Check Name Status)?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फोन का वितरण 10 अगस्त से शुरू हो चुका है। इसके बाद फेज वाइज में फोन का वितरण किया जाएगा। इस योजना में आपका नाम है या नहीं इसे चेक करने के लिए निम्न तरीके को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट जनसूचना पोर्टल (https://jansoochna.rajasthan.gov.in/) पर विजिट करें।
स्टेप-2: साइट को ओपन करने के बाद टॉप पर ही आपको “Eligibility for Indira Gandhi Smartphone Yojana” (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पत्रता) का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप-3: इसके बाद अपना जनआधार नंबर (Janadhar number) दर्ज करें।
स्टेप-4: इसके बाद आपको अपना कैटेगरी सलेक्ट करना होगा, जो आपसे संबंधित हैं। ये कैटेगरी निम्न हैं…
- विधवा/एकल नारी
- नरेगा (2022-23 में 100 दिन)
- इंदिरा गांधी अर्बन एंप्लायीमेंट (50 दिन वर्ष 2022-23)
- गर्ल (कॉलेज-आर्ट, कॉमर्स, साइंस)
- गर्ल (कॉलेज- संस्कृत)
- गर्ल (कॉलेज-पॉलिटेक्निक)
- गर्ल (कॉलेज-आईटीआई)
- गर्ल कक्षा 9-12 (गवर्नमेंट स्कूल)। इनमें से आपको कोई एक सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-5: इसके बाद आपको “submit” बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा कि आप इस योजना के अंतर्गत आते हैं या नहीं।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना: क्या Documents चाहिए होंगे?
- जनाधार कार्ड
- जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड / फार्म-60
- स्कूली छात्राओं के लिए आईडी कार्ड
- कॉलेज छात्राओं के लिए एनरोलमेंट कार्ड
- विधवा नारी के पीपीओ
- पासपोर्ट साइज फोट (नोट – 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी को जनाधार मुखिया के साथ विजिट करना होगा।)
Rajasthan Free Mobile Yojana नजदीकी कैंप को कैसे सर्च करें ?
10 अगस्त 2023 से राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के प्रथम चरण की शुरुआत हो गई है। इसके लिए सरकार द्वारा जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। आप चाहें, तो मोबाइल वितरण के लिए नजदीकी कैंप को आफिशियल वेबसाइट की मदद से सर्च कर सकते हैं।
स्टेप-1ः सबसे पहले आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा।
स्टेप-2: यहां होम पेज ओपन होने के बाद ‘दस्तावेज’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आदेश एवं दिशा-निर्देश वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद जिला, कैंप, दिनांक से, दिनांक तक का विकल्प दिखाई देगा। आपको अपना जिला, कैंप, दिनांक चुनना है।
स्टेप-4: अब आपको ‘ढूंढे़ं’ पर क्लिक करना है। आपकी स्क्रीन पर Rajasthan Free Mobile Yojana की कैंप की जानकारी दिखाई देगी। इस तरह नजदीकी कैंप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना: फोन कब मिलेगा?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के तहत फोन का वितरण 10 अगस्त, 2023 से शुरू हुआ था। आप ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक तक सकते हैं कि आपके एरिया या जिले में कब इसकी शुरुआत है। आप चाहें, तो राजस्थान संपर्क नंबर 181 पर डायल कर भी इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
फ्री स्मार्टफोन योजना से लाभान्वित परिवार
विधवा/ एकलनारी (पेंशनर) | 1335846 |
नरेगा (100 दिन 2022-23) | 150573 |
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार (50 दिन 2022-23) | 56782 |
छात्रा (महाविद्यालय-कला, वाणिज्य, विज्ञान) | 135376 |
छात्रा (महाविद्यालय-संस्कृत) | 2411 |
छात्रा (महाविद्यालय-पॉलिटेक्निक) | 906 |
छात्रा (महाविद्यालय-ITI) | 2322 |
9-12 कक्षा छात्रा (सरकारी विद्यालय) | 697124 |
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Mukhyamantri Digital Seva Yojana) के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। ।
- इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जिनमें 3 साल तक हर महीने 5gb डाटा की सुविधा, लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा और असीमित मोबाइल सिम की सुविधा दी जाएगी।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्मार्टफोन देकर उन तक सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं एवं सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
- Rajasthan Free Mobile Yojana List का लाभ लेने के लिए योग्य महिलाओं को किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन करने या करवाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा खुद ही इस लिस्ट योग्य लाभार्थी महिलाओं का नाम जोड़ जाएगा।
- मोबाइल में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के एप इनबिल्ट होंगे।
सवाल-जवाब (FAQs)
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने की है, जिसका उद्धाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है। इस गवर्नमेंट स्कीम के तहत सरकार पहले फेज में 1.35 लाख महिलाओं को मोबाइल बांटने वाली है। सीएम के मुताबिक, इस योजना के पीछे महिलाओं को आईटी एक्सपर्ट बनाने की मंशा है। स्कीम शुरू करते वक्त मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी के पास स्मार्टफोन होने से उन्हें गुड गवर्नेंस की जानकारी मिलती रहेगी तथा मोबाइल से ज्ञान लेकर महिलाएं उन्हें समाज के विकास में लगा सकेगी।
राजस्थान में फ्री मोबाइल कब मिलेंगे?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान में स्मार्टफोन का वितरण 10 अगस्त,2023 से शुरू हो गया है।
राजस्थान में कितनी महिलाओं को स्मार्टफोन मिलेगा? क्या यह पुरुषों को भी मिलेगा?
राजस्थान में इस योजना के तहत 1.35 करोड़ महिलाओं को मोबाइल फोन मिलेगा। इस योजना का लाभ केवल जिरंजीवी महिलाओं को मिलेगा। यह योजना पुरुषों के लिए नहीं है।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में कितने लोगों फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा?
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान सरकार पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दे रही है। इसके साथ राजस्थान सरकार की ओर से तीन वर्ष तक फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिल रही है।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के दूसरे चरण में कितनी महिलाओं के स्मार्टफोन मिलेंगे?
दूसरे चरण में 95 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए योग्य महिलाएं अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप जाकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के लिए पंजीकरण करवा सकती हैं।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में क्या पैसे कैश में दिए जाते हैं?
नहीं, इस योजना के तहत पैसे e-wallet app में DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं। फ्री मोबाइल योजना के तहत 6800 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। इसके बाद यूजर पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डाटा प्लान चुन सकती हैं।
मेरे पास पहले से अपना निजी स्मार्टफोन है। क्या मैं नया स्मार्टफोन पाने के लिए पात्र हूं?
यदि आप ऊपर बताई गई पात्रता सूची में आती हैं, तो आप नया स्मार्टफोन पाने के लिए पात्र हैं, भले आपके पास पहले से अपना निजी स्मार्टफोन हो।
मुझे कितने साल के लिए इंटरनेट फ्री मिलेगा?
तीन वर्षों के लिए। इस वर्ष में बचे हुए 9 माह का डाटा आपको स्मार्टफोन के साथ ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अगले दो वर्षों में डाटा के लिए प्रतिवर्ष आपको DBT के माध्यम से आपके e-wallet app में पैसे भेज दिए जाएंगे।
अगले दो वर्षों तक मुझे इंटरनेट डेटा रिचार्ज के लिए कितने पैसे मिलेंगे।
अगले दो वर्षों तक प्रतिवर्ष आपको 900 रु DBT के माध्यम से आपके e-wallet app में भेजे जाएंगे। बस इस बात का जरूर ध्यान रहे कि इन तीन वर्षों के लिए आपकी सिम जरूर चालू रहे।
कैंप खुलने का समय क्या है?
कैंप सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर किया है?
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के लिए आप 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
परिवार की मुखिया महिला की मृत्यु के बाद फोन किसे मिलेगा?
अगर jan aadhaar card की मुखिया महिला की मृत्यु हो चुकी है, तो इस परिस्थिति में मुखिया के 18 साल से अधिक की उम्र की बड़ी बेटी को मोबाइल मिलेगा।
फ्री मोबाइल योजना में नाम है या नहीं कैसे चेक करें?
इस योजना में आपका नाम शामिल है या नहीं, इसके लिए आधिकारिक वेबासाइट पर विजिट करना होगा।