WhatsApp पर कैसे भेजें बड़ी फाइल, फोटो और वीडियो, जानें ये ट्रिक

व्हाट्सएप पर मीडिया विकल्प का उपयोग करके केवल 16MB तक की फाइल को ही भेजने की सुविधा है। मगर आप चाहें, तो इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर 2जीबी तक की फाइल्स को शेयर कर सकते हैं। जानें कैसे?

WhatsApp
WhatsApp

व्हाट्सएप (WhatsApp) इस समय सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। यह प्लेटफॉर्म न सिर्फ आपको अपने परिवार और दोस्तों से कनेक्ट रहने में मदद करता है, बल्कि इसकी मदद से बड़ी मीडिया फाइल्स जैसे कि वीडियो, ऑडियो, फोटो आदि को आसानी से साझा किया जा सकता है। हालांकि मीडिया विकल्प का उपयोग करके केवल 16MB तक की फाइल को ही भेज पाएंगे। मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के विकल्प का उपयोग करके 2GB तक की फाइल्स को शेयर कर सकते हैं। जानें क्या है तरीका…

व्हाट्सएप पर 2GB साइज की फाइल्स भेजने का तरीका

WhatsApp Image
WhatsApp Image

व्हाट्सएप पर 2GB तक की फाइल्स को भेजने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा:

  •  सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस पर WhatsApp को ओपन करें। अगर आपके फोन में व्हाट्सएप नहीं है, तो फिर इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
  •  अब आप उस चैट को ओपन करें, जिसके साथ 2जीबी तक की बड़ी फाइल्स को साझा करना चाहते हैं।
  •  इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें।
WhatsApp
WhatsApp
  •  यहां पर आपको डॉक्यूमेंट्स वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  •  इसके बाद आप उन फाइल को चुनें, जिन्हें भेजना चाहते हैं। फाइल की साइज 2 जीबी तक ही रख सकते हैं।
  • अब आपको बस सेंड ऑप्शन पर टैप करना है।

ऐसे भी शेयर कर सकते हैं बड़ी फाइल्स

बड़ी फाइल्स को शेयर करने के लिए आप चाहें, तो गूगल ड्राइव (Google Drive), वीट्रांसफर (We Transfer) की भी मदद ले सकते हैं।

गूगल ड्राइव से कैसे भेजें बड़ी फाइल्स

Google Drive
Google Drive

आप व्हाट्सएप के अलावा, बड़ी फाइल्स को शेयर करने के लिए गूगल ड्राइव की मदद भी ले सकते हैं। यहां ऑडियो, वीडियो आदि जैसे किसी भी फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं और फिर उन्हें आसानी से किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं। हालांकि इसमें एक खामी है। इसमें फाइल्स को सीधे शेयर नहीं किया जाता है, बल्कि फाइल को लिंक के जरिए साझा करने की सुविधा मिलती है। रिसीवर लिंक के माध्यम से फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
चरण 1
आप जिस फाइल को साझा करना चाहते हैं, उसे गूगल ड्राइव पर अपलोड कर लें।
चरण 2
इसके बाद ऊपर की तरफ आपको शेयर का विकल्प दिखाई देगा उस पर टैप करें।
चरण 3
एक बार जब यह हो जाता है, तो फिर आपको यहां पर नीच की तरफ ‘कॉपी लिंक’ का विकल्प मिलता है।
चरण 4
अब आप एक्सेसिबिलिटी रिस्ट्रिक्शन ( कोई भी व्यक्ति फाइल को देख सकता है, टिप्पणी कर सकता है या एडिट कर सकता है) को सलेक्ट करें। यहां पर डाउन ऐरो से Anyone with the link को सलेक्ट कर लें।
चरण 5
अब आप ‘कॉपी लिंक’ पर क्लिक कर लिंक को ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए भी किसी के साथ साझा कर सकते हैं।

WeTransfer से कैसे भेजें लार्ज फाइल्स

वीट्रांसफर से बड़ी फाइल को शेयर करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

WeTransfer
WeTransfer

चरण 1
सबसे पहले WeTransfer वेबसाइट को ओपन करें। फिर बायीं तरफ अपलोड फाइल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर उन फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं, जिन्हें आप भेजना चाहते हैं।
चरण 2
फाइल्स को अपलोड करने के बाद आप जिन्हें फाइल भेजना चाहते हैं, उनका ईमेल और अपना ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद Get a link बटन पर क्लिक कर, फाइल की लिंक प्राप्त करें या फिर आप यहां से सीधे भी शेयर कर सकते हैं।
चरण 3
आप चाहें, तो इस लिंक को ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं या फिर व्हाट्सएप के जरिए भी साझा कर सकते हैं।

यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसके फ्री वर्जन में आपको सिर्फ 2जीबी तक की ही फाइल को साझा करने की सुविधा मिलती है। अगर आप इसके प्रो वर्जन के साथ जाते हैं, तो फिर 200 जीबी तक की फाइल को शेयर और रिसीव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Instagram अकाउंट हमेशा के लिए कैसे करें डिलीट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here