Android से iPhone में करना है डाटा ट्रांसफर तो ये रहा सबसे आसान तरीका, जानें फुल प्रोसेस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/data-tranfer-android-to-Apple-iPhone.jpeg

क्या आपने नया iPhone खरीदा है या फिर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस बात की टेंशन जरूर होगी कि आपको पुराने एंडरॉयड में मौजूद डाटा कैसे नए फोन में ट्रांसफर होगा। लेकिन, हम आपको बता दें कि इस बात की टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि एक एंडरॉयड डिवाइस से iOS डिवाइस में डाटा ट्रांसफर उतना ही आसान है जितना Android से एंडरॉयड फोन में डाटा भेजना होता है। लेकिन, इसका तरीका थोड़ा अलग है। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको Android से iPhone में डाटा भेजने का सबसे आसान और बिल्कुल फ्री वाला तरीका बताने वाले हैं।

आइए अब आपको ज्यादा देर ना कराते हुए डाटा नए फोन आईफोन में ट्रांसफर करने की कुछ आसान टिप्स के बारे में जानकारी देते हैं। इन टिप्स की मदद से आप पुराने फोन का डाटा नए आईफोन में बिना झंझट के स्विच कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: पुराने फोन से नए SmartPhone में ऐसे करें कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर, ये रहा सबसे सिंपल तरीका

Move to iOS एप

अगर आप अब तक एक एंडरॉयड फोन का इस्तेमाल करते थे। लेकिन, अब नया आईफोन खरीद लिया है तो आपका सारा एंडरॉयड (पुराने फोन) का डाटा ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Move to iOS नाम का ऐप इंस्टॉल करना होगा। यह एक काफी पॉपुलर और सिक्योर एप्स में से एक है। पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एप्पल की आधिकारिक ऐप है और कंपनी ने खुद भी यही एप डाउनलोड करने की सलाह देती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप का साइज सिर्फ 1.1MB है। ऐप शुरू करने के लिए आपको इसके नियम और शर्तों को एक्सेप्ट करना होगा।

कैसे करें Android से iPhone में डाटा ट्रांसफर

नोट: इस तरीके से आप म्यूजिक, बुक्स और पीडीएफ ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

Google Photo से करें एंडरॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर

मोबाइल में स्टोरेज को बचाने के लिए कई लोग Google Photos में अपनी जरूरी तस्वीरों और वीडियो को स्टोर करते हैं। अगर आप भी अपने एंडरॉयड फोन में इसका इस्तेमाल करते हैं तो नए आईफोन पर इसकी मदद से अपनी फोटो वीडियो को बैकअप लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है IP67 और IP68 रेटिंग, क्यों फोंस में होती है इनकी चर्चा

क्या आप सेटअप के बाद Android से iPhone में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं?

अगर अपना अपना नया iOS डिवाइस सेटअप कर लिया है तो आप सीधा अपना एंडरॉयड का डाटा एप्पल के डिवाइस पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आप गलती से सेटअप पूरा कर चुके हैं तो फोन को erase करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि फोन इस्तेमाल करने से पहले ही डेटा ट्रांसफर कर लें।