WhatsApp Data Transfer हुआ और भी आसान, चुटकियों में होगी Android से iPhone में सारी चीजें कॉपी

Join Us icon

WhatsApp इंडिया में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली इंस्टेट मैसेंजिंग ऐप है। अगर कहा जाए कि आज देश के लगभग हर घर में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल होता है, तो यह गलत नहीं होगा। दरअसल इंडिया में जितने स्मार्टफोन यूजर है तकरीबन उन सबके मोबाइल फोन में व्हाट्सऐप भी मौजूद रहती है। WhatsApp का मालिकाना Facebook के पास है और कंपनी इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि वह अपने ग्राहकों को समय समय नई और यूजफुल अपडेट उपलब्ध कराती रहे। इसी कड़ी में आज एक नया व्हाट्सऐप फीचर भी रोलआउट कर दिया गया है जिसके जरिये चुटकियों में ही WhatsApp Chat को Android Smartphone से Apple iPhone में ट्रांसफर किया जा सकेगा।

ऐसे हजारों मोबाइल यूजर हैं जो महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने की बजाय एप्पल आईफोन लेना पसंद करते है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन से आईफोन पर शिफ्ट होने वाले ऐसे ही लोगों के सामने उस वक्त बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है जब उन्हें अपने व्हाट्सऐप डाटा को नए आईफोन में ट्रांसफर करना होता है। महीनों पुरानी व्हाट्सऐप चैट भी बेहद महत्वपूर्ण होती है जिसे लोग खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे ही Android से iPhone पर शिफ्ट होने वाले मोबाइल यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी ने आज व्हाट्सऐप डाटा ट्रांसफर की नई अपडेट रोलआउट कर दी है।

how to transfer whatsapp data from android to iphone steps in hindi

WhatsApp Data Transfer

Android से iPhone पर व्हाट्सऐप डाटा ट्रांसफर बेहद सिंपल हो गया है। इस नए तरीके से सिर्फ WhatsApp Chat ही नहीं बल्कि WhatsApp Chat, Photos, Videos, Voice Message और Contacts भी एंड्रॉयड फोन से सीधे आईफोन में कॉपी किए जा सकेंगे। यह पूरा प्रोसेस End-to-End Encrypted होगा जो चैट ट्रांसफर सेफ व सिक्योर रखेगा। इस नई फीचर अपडेट का लाभ Android 5 OS या इससे ऊपर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन और iOS 15.5 या इससे ऊपर के एप्पल मोबाइल में उठाया जा सकेगा। यह ट्रांसफर Move to iOS ऐप के जरिये होगा, जिसका एंड्रॉइड फोन में होना जरूरी है।

how to transfer whatsapp data from android to iphone steps in hindi

व्हाट्सऐप चैट कैसे ट्रांसफर करें

1. सबसे पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन को एक वाई-फाई पर कनेक्ट करें।

2. अपने एंड्रॉइड फोन में Move to iOS ओपन करें।

3. ऐप में अपके पास रखें आईफोन का नाम दिखाया जाएगा इसे सलेक्ट करें।

how to transfer whatsapp data from android to iphone steps in hindi

4. iPhone स्क्रीन पर एक कोड फ्लैश होगा। और इसी वक्त Android phone में भी वह कोड दर्ज कराने का ऑप्शन आ जाएगा।

5. आईफोन में आए कोड को एंड्रॉइड मोबाइल में डाल दें।

Photo: Freepik
Photo: Freepik

6. यहां Transfer Data में कई ऐप्लीकेशन्स व डाटा की लिस्ट आएगी, इनमें से WhatsApp को चुनें।

7. व्हाट्सऐप को सलेक्ट करने के बाद START का बटन दबा दें।

how to transfer whatsapp data from android to iphone steps in hindi

8. स्टार्ट दबाते ही व्हाट्सऐप एक्सपोर्ट किए जाने वाले डाटा को कलेक्ट करना शुरू कर देगी।

9. कुछ सेकेंड्स में जैसे ही ट्रांसफर किया जाने वाला डाटा तैयार हो जाएगा, उसी वक्त एंड्रॉइड फोन से आपका WhatsApp Account लॉग आउट हो जाएगा।

10. Android से iPhone में डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने पर आईफोन में लॉग-इन करें, यहां पुराने फोन की व्हाट्सऐप हूबहू कॉपी मिलेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here