व्हाट्सऐप पर आया नया पोल फीचर, कैसे करें यूज

व्हाट्सऐप का पोल फ़ीचर Facebook या Twitter के Poll फीचर की तरह ही है। इसे चैट और ग्रुप चैट दोनों में भेज सकते हैं।

Join Us icon

दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म WhatsApp ने यूज़र्स के लिए नया फ़ीचर रोलआउट कर दिया है। यह फ़ीचर WhatsApp Poll है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है। यही कारण है कि व्हाट्सऐप की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती रहती है। व्हाट्सऐप का नया फीचर पोल भी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta इस पोल फ़ीचर को इससे पहले Facebook में दे चुका है। यहां हम आपको WhatsApp Poll फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही हम आपको WhatsApp Poll कैसे यूज कर सकते हैं। इसके बारे में भी डिटेल में जानकारी देंगे।

व्हाट्सऐप का पोल फ़ीचर Facebook या Twitter के Poll फीचर की तरह ही है। इस फ़ीचर की मदद से यूजर्स एकल और ग्रुप चैट में पोल क्रिएटिव कर सकते हैं। पोल फ़ीचर की मदद से आप सवाल पूछ नीचे ऑप्शन देकर पोल क्रिएट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप लंबे समय से इस फ़ीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था। व्हाट्सऐप का यह फ़ीचर Android और iOs दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए रोलआउट किया गया है।

WhatsApp Poll फीचर को कैसे इस्तेमाल करें

स्टेप 1 – WhatsApp Poll फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपके व्हाट्सऐप चैट ओपन करनी है।

WhatsApp Poll

स्टेप 2 – चैड ओपन करके आपको अटैक आइकन पर क्लिक करना है। यहां आपको Poll का ऑप्शन दिखाई देगा। इस प क्लिक करें।

स्टेप 3 – पोल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पोल के लिए सवाल और उसके ऑप्शन जोड़ने को मिलेंगे। इसके बाद आप सेंड बटन दबा दें। इस तरह पोल क्रिएट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : व्हाट्सऐप का नया फीचर ‘कम्यूनिटी’ क्या है इसे कैसे करें यूज

नोट : व्हाट्सऐप पोल (WhatsApp Poll) को यूजर्स चैट और ग्रुप चैट दोनों में यूज कर सकते हैं। इस फ़ीचर को Facebook में पहले ही दिया जा चुका है। यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस सब होगा आपके फोन में, चुटकियों में ऐसे शुरू करें डिजीलॉकर

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here