दो फोन में इस्तेमाल करें एक ही WhatsApp, जानें पूरा तरीका

Join Us icon

इंडिया में सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp शानदार फीचर्स से लैस है। वहीं, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप काफी समय अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रही है, जिससे यूजर्स के लिए चैटिंग करना और ज्यादा आसान हो जाता है। कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर Dark Mode फीचर को लॉन्च किया गया था, जो यूजर्स में काफी पंसद आया। वहीं, काफी समय से जानकारी सामने आ रही कंपनी मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट को पेश करने की योजना बना रही है।

इस खास फीचर के जरिए यूजर्स अपने अकाउंट को एक समय में मल्टीपल डिवाइसेस में चला सकेंगे। फिलहाल अभी यह तय नहीं है कि कंपनी इस फीचर को कब पेश करेगी। हालांकि, अभी बिना इस फीचर के आप एक नंबर से बनाए गए वॉट्सएप अकाउंट को केवल एक ही फोन पर चला सकते हैं। लेकिन, एक ट्रिक की मदद से अब आप एक ही नंबर से दो मोबाइल फोन पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टि ऐप की जरुरत नहीं होगी। इसे भी पढ़ें: TikTok App डिलीट करने के बाद भी सर्वर पर मौजूद रहता है आपका पर्सनल डाटा, ये स्टेप्स करेंगे फॉलो तभी होगा पूरा सफाया

फॉलो करें ये स्टेप्स

1. सबसे पहले जिस फोन में आप वॉट्सएप यूज करना चाहते हैं उसमें वेब ब्राउजर ओपन कर ने के लिए web.whatsapp.com पर जाएं।
2. इसके बाद वेब ब्राउजर आपको वॉट्सएप के होम पेज पर ले जाएगा। होम पेज पर टॉप लेफ्ट में दिखाई दे रही तीन डॉट को क्लिक करें।
3. इसके बाद ‘Request desktop site’ पर क्लिक कना होगा।

whatsapp-tips-and-tricks

4. इसके बाद आपको QR कोड मिलेगा।

5. जिस फोन में यूजर पहले से वॉट्सएप यूज कर रहे हैं उस फोन में Settings में जाकर यूजर को WhatsApp Web को सेलेक्ट करना होगा।

whatsapp-new-one

6. दूसरे फोन में दिख रहे QR कोड को पहले फोन से स्कैन करें जिसके तुरंत बाद दूसरे फोन में वॉट्सऐप लॉगिन हो जाएगा।
whatsapp-tips-and-tricks-2

नोट: ध्यान रखें दो मोबाइल फोन पर एक ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए आपके दोनों फोन में इंटरनेट एक्टिव होना जरुरी है। इतना ही नहीं बिना सिम के भी यूजर्स वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here