Xiaomi Redmi Note 9 और Mi Note 10 Lite आज हो रहे हैं लॉन्च, ऐसे देखें अपने मोबाइल पर यह बड़ा ईवेंट लाईव

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Redmi-Note-9-Pro.jpg

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले की बता दिया था कि कंपनी 30 अप्रैल को टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Redmi Note 9 सीरीज़ पेश करेगी। हाल ही में यह जानकारी भी मिल गई थी कि इस दिन सिर्फ रेडमी नोट 9 सीरीज़ ही नहीं बल्कि साथ ही Mi Note 10 Lite स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि रेडमी नोट 9 सीरीज़ में कम से कम दो स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी शााओमी फैन हैं तो आगे बताए गए तरीके से Xiaomi के इस बड़े लॉन्च ईवेंट को अपने फोन पर भी लाईव देख सकते हैं।

Xiaomi ने इस लॉन्च ईवेंट को यूरोप में आयोजित किया है। यह शाओमी का ग्लोबल लॉन्च है और इसके लिए कंपनी ने अंर्तराष्ट्रीय व्यूअर्स के लिए ईवेंट को आनलाईन प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाने की तैयारी भी की है। यह लॉन्च ईवेंट भारतीय समयानुसार शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही इस लॉन्च ईवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाईव देखा जा सकेगा।

Redmi Note 9

लगे हाथ इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की भी बात करें तो लीक्स के अनुसार यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जिसमें 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले देखने को मिल सकती है। इस स्क्रीन पर पंच-होल दिया जाएगा जो उपरी दाईं ओर मौजूद होगा। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा और मीयूआई 11 पर काम करेगा।

प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 9 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया जा सकता है। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ अभी तक कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है ऐसे में Redmi Note 9/Redmi 10X हीलियो जी85 चिपसेट पर बना पहला फोन हो सकता है। टेना पर इस फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया था जिसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। बहरहाल फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होगा

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स मौजूद रहेंगे। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 9 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5020एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।

Mi Note 10 Lite

मी नोट 10 लाइट के पोस्टर में फोन के तीन कलर वेरिएंट दिखाए गए हैं जिनमें purple, white और black शामिल है। यहां साफ हो गया है कि मी नोट 10 लाइट वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो ‘यू’ शेप वाली होगी। इसी तरह फोन के बैक पैनल डुअल फ्लैश के साथ चार रियर कैमरा सेंसर दिए जाएंगे तथा यह कैमरा सेटअप पैनल के उपरी दाईं ओर स्क्वायर शेप में मौजूद रहेगा।

फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक में मुताबिक इस स्मार्टफोन को 6.47 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एंडरॉयड 10 होने की बात सामने आई है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए मी नोट 10 लाइट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,260एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकता है। सामने आए लीक के मुताबिक इस फोन को पेंटा रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा। यानि फोन के बैक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे।

शाओमी मी नोट 10 लाइट के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के अन्य 4 कैमरा सेंसर फोन में दिए जा सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Mi Note 10 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। बहरहाल Xiaomi Mi Note 10 Lite के इस स्पेसिफिकेशन्स को सिर्फ लीक ही माना जा रहा है।