
आजकल टीवी सीरियल से लेकर फिल्में देखने का ट्रेंड ऑनलाइन हो गया है। सोनी लिव, अमेज़न प्राइम, ALT Balaji और नेटफ्लिक्स जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जो कई कैटेगरी में शानदार कंटेंट उपलब्ध कर रहे हैं। लेकिन, कई बार इनकी महंगी कीमत के कारण यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं ले पाते। इसी को देखते हुए आज हम आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में हासिल करने का तरीका बताने वाले हैं। आपको याद दिला दें कि नेटफ्लिक्स नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक महीने नि: शुल्क वीडियो की सर्विस दे रहा था जो कि पिछले साल नेटफ्लिक्स स्ट्रीमफेस्ट 2020 के साथ समाप्त हो गई। अब उपयोगकर्ताओं को प्लेटफ़ॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए नेटफ़्लिक्स सब्सक्रिप्शन खरीदना अनिवार्य है। लेकिन, टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के पास ऐसे कुछ प्लान हैं, जिनके बाद आपको Netflix के सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से भुगतान नहीं करना होगा।
Jio यूजर्स इन प्लान में फ्री में देख सकेंगे Neflix
- Rs 399 Jio Postpaid Plus plan
- Rs 599 Jio Postpaid Plus plan
- Rs 799 Jio Postpaid Plus plan
- Rs 899 Jio Postpaid Plus plan
- Rs 1,499 Jio Postpaid Plus plan
प्लान में मिलने वाले लाभ
Jio अपने नए लॉन्च किए गए पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहा है। ये प्लान 399 रुपये से शुरू होते हैं और 1,499 रुपये तक जाते हैं। अगर बात करें 399 रुपये के Jio पोस्टपेड प्लान की तो इसमें 75GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस और रोलओवर लाभ के साथ 200GB डेटा दिया जा रहा है। वहीं, 599 रुपये के JioPostpaid प्लस प्लान में 100GB डाटा और एक अतिरिक्त सिम कार्ड के साथ आता है। Jio PostpaidPlus के पोर्टफोलियो में 799 रुपये और 899 रुपये का प्लान भी हैं। 799 रुपये वाले Jio पोस्टपेड प्लान में 150GB डाटा के साथ दो एडिशनल सिम कार्ड फैमिली प्लान के साथ आते हैं। जबकि, 899 रुपये के प्लान में 200GB डाटा, 500GB तक रोलओवर लाभ और तीन अतिरिक्त सिम कार्ड फैमिली प्लान के साथ मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: Netflix-Amazon से लेकर फेसबुक-ट्विटर के लिए बना सख्त कानून, जानें आप पर क्या होग असर
अगर बात करें टॉप-एंड प्लान 1,499 रुपए की तो इसमें 300GB डाटा मिलता है जो कि 500GB तक रोलओवर लाभ और संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका में असीमित वॉयस कॉल का लाभ भी देता है। नेटफ्लिक्स के अलावा, JioPostpaid प्लस डिज्नी + हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम सदस्यता के साथ भी आते हैं।
कैसे एक्टिवेट करें फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन
-Jio Postpaid Plus यूजर्स को सबसे पहले MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा।
-ऐप इस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से इसे लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे Netflix एक्टिवेशन बैनर पर क्लिक करें।
-अब Netflix अकाउंट के लिए अपने जियो नंबर से OTP की मदद से लॉग-इन करें। इसे भी पढ़ें: जानें कैसे करें Netflix से फिल्में डाउनलोड, बेहद ही आसान है यह तरीका
इन Jio Fiber प्लान में फ्री में देख सकेंगे Netflix
- Rs 1,499 Jio Fiber plan
- Rs 2,499 Jio Fiber plan
- Rs 3,999 Jio Fiber plan
- Rs 8,999 Jio Fiber plan
Jio Fiber के इन प्लान में एक साथ कई OTT प्लेटफार्मों की सदस्यता दी जाती है, जिसमें से नेटफ्लिक्स भी शामिल है। नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन आपको ब्रॉडबैंड टैरिफ के हिसाब से मिलेगा। जियो फाइबर के 1,499 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा 499 रुपये और 2,499 रुपये के टैरिफ पर नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 649 रुपये प्रति माह है। वहीं, 3,999 रुपये और 8,499 रुपये के Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान क्रमशः Netflix Standard और Netflix Premium का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।