OTT this week 9th December : ओटीटी पर इस हफ़्ते एक से बढ़कर एक फ़िल्में और वेबसीरीज रिलीज़ हो रही हैं। इनमें कांतारा, डॉक्टर जी, समंथा रुक प्रभूत की फ़िल्म ‘यशोदा’ हैं। रिषभ शेट्टी की फ़िल्म कांतारा इस हफ़्ते नेटफ्लिक्स में हिंदी में रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म के हिंदी में ओटीटी रिलीज का काफी समय से इंतज़ार किया जा रहा था। वहीं कंतारा के अलावा भी इस हफ़्ते Netflix, Prime Video, Disney Plus Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select पर कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ और रणदीप हूडा की ‘CAT’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। यहां हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
कांतारा (हिंदी)
- कहां देखें – नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – हिंदी
रिषभ शेट्टी की फ़िल्म कांतारा इससे पहले कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है। यह फ़िल्म अब हिंदी भाषा में रिलीज़ के लिए तैयार है। कांतारा फ़िल्म कर्नाटक के तटीय गाँव काडुबेट्टी की कहानी पर आधारित है, जिसमें इंसानों और प्रकृति के बीच द्वंद्व को दर्शाया गया है। यह फ़िल्म थेयटर्स में दर्शकों को खूब पसंद आई थी। अब देखना होगा की ओटीटी में फ़िल्म कितना धमाल मचाती है।
Doctor G
- कहां देखें – नेटफ्लिक्स
- रिलीज़ डेट – 11 दिसंबर
- भाषा – हिंदी
आयुष्मान खुराना और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म ‘Doctor G’ इस हफ्ते ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म ओटीटी स्टार शैफाली शाह और शीबा चड्ढा भी नजर आएंगी।
Blurr
- कहां देखें – Zee5
- रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – हिंदी
Blurr फिल्म तापसी पन्नू के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म है। इस फिल्म वे जुड़वा बहन के रोल में नजर आएंगी। Blurr फिल्म साल 2010 में आई स्पेनिश फिल्म ‘Julia’s Eyes’ का रिमेक है।
यशोदा
- कहां देखें – प्राइम वीडियो
- रिलीज डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम
समंथा की फिल्म यशोदा (Yashoda) इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म सरोगसी पर आधारित है। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है।
Senorita ‘89
- कहां देखें – लायन्सगेट प्ले
- रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – अंग्रेजी
Senorita 89 फिल्म ऑक्सर विजेता निर्माता पाबलो और जुआन डे डोयस लारेन ने किया है। यह फिल्म थ्रिलर कहानी पर आधारित है। यह फिल्म मैक्सिको के 1980 में हुए ब्यूटी पेजेंट्स के डार्क साइड पर आधारित है।
Faadu: A Love Story
- कहां देखें – सोनी लिव
- कब रिलीज़ होगी – 9 दिसंबर
- भाषा – हिंदी
Faadu: A Love Story की कहानी दो ऐसे प्रेमियों की है जिनका जिंदगी के प्रति नजरिया अलग-अलग है। यह फिल्म सोनी लिव में रिलीज होगी।
Christmas is Cancelled
- कहां देखें – लायनस्गेट प्ले
- रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – अंग्रेज़ी
प्रार्थना मोहन के निर्देशन में बनी फिल्म Christmas is Cancelled (क्रिसमस इज कैंसल्ड) ओटीटी प्लेटफॉर्म Lionsgate Play पर 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
CAT
- कहां देखें – नेटफ्लिक्स
- रिलीज़ डेट – 9 दिसंबर
- भाषा – हिंदी-पंजाबी
CAT वेब सीरीज में रणदीप हूडा गुरनाम सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं। यह वेब सीरीज़ पंजाब में ड्रग्स ट्रैफिकिंग पर आधारित है। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स में रिलीज़ हो रही है। इस सीरीज़ में रणदीप के साथ – हस्लीन कौर, गीता अग्रवाल, दक्ष अजित सिंह, जयप्रीत सिंह, सुखविंदर चहल, प्रमोद पथल, केपी सिंह और काव्य थापर नज़र आएंगे।