5,000एमएएच बैटरी और 48 एमपी क्वॉड कैमरे के साथ HTC Desire 20 Plus लॉन्च, चीनी कंपनियों को देगा चुनौती

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/HTC-Desire-20-plus-1.jpg

HTC ने अगस्त महीने में टेक मार्केट में अपना पावरफुल स्मार्टफोन HTC Desire 20 Pro लॉन्च किया था। बड़ी डिसप्ले और ताकतवर रैम वाले इस स्मार्टफोन के बाद अब एचटीसी ने इसी सीरीज़ में एक और नया फोन जोड़ दिया है। इस ताईवानी कंपनी एचटीसी ने इस बार अपने फोन को HTC Desire 20+ नाम के साथ पेश किया है। एचटीसी डिजायर 20प्लस को फिलहाल कंपनी की होम मार्केट में ही लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में कदम रखेगा।

HTC Desire 20+

एचटीसी डिजायर 20प्लस को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का डायमेंशन 164.9 x 75.7 x 9एमएम और वज़र 203 ग्राम है।

HTC Desire 20 Plus को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो अक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करता है। ताईवान में यह फोन 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Samsung ला रही है दो सस्ते स्मार्टफोन, Galaxy A02 और Galaxy M02 नाम के साथ कम कीमत पर होंगे लॉन्च

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एचटीसी डिजायर 20+ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए HTC Desire 20+ में एफ/2.0 अचर्पर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

एचटीसी डिजायर 20 प्लस एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए HTC Desire 20+ में क्विक चार्ज 4.0 रेपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

कीमत

HTC Desire 20+ को ताईवान में TWD 8,490 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 21,500 रुपये के करीब है। कंपनी की ओर से इस फोन को Dawn Orange और Twilight Black कलर में बाजार में उतारा गया है। यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में अभी कोई भी पुख्ता जानकार नहीं मिल पाई है। एचटीसी की ओर से बयान आते ही पाठकों को सूचित किया जाएगा।