HTC कर रहा वापसी की तैयारी, लॉन्च किया 5000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम वाला Desire 20 Pro

Join Us icon

ताइवानी कंपनी एचटीसी ने जून महीने में कंपनी का पहला 5जी फोन HTC U20 5G लॉन्च किया था। इस फोन के साथ ही कंपनी ने एक और नया मोबाइल HTC Desire 20 Pro भी पेश किया था। उस वक्त एचटीसी ने ये दोनों ही स्मार्टफोन अपनी होम मार्केट ताईवान में उतारे थे। लेकिन अब लगता है यह कंपनी वैश्विक मंच पर चीनी कंपनियों के समेत अन्य ब्रांड्स को भी टक्कर देने की तैयारी में है। टेक मंच पर अपनी दावेदार रखते हुए एचटीसी ने HTC Desire 20 Pro स्मार्टफोन अब ग्लोबली लॉन्च कर ​दिया है।

HTC Desire 20 Pro को कंपनी की ओर से ग्लोबल मार्केट में उतारा दिया गया है। फोन के इंटरनेशनल लॉन्च की घोषणा करते हुए HTC ने बताया है कि कंपनी का लेटेस्ट डिवाईस डिजायर 20 प्रो अब यूके, फ्रांस, स्पेन, इटली, पौलेंड और ​नीदरलैंड में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह खबर इंडियन यूजर्स के लिए इसलिए भी अहम हो जाती है क्यूंकि ग्लोबल मार्केट में एंट्री के साथ ही HTC Desire 20 Pro के भारतीय बाजार में आने के भी रास्ते खुल गए हैं और आने वाले दिनों में एचटीसी इस फोन के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर सकती है।

HTC Desire 20 Pro

एचटीसी डिजायर 20 प्रो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ ​डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के उपरी बाएं हिस्से में पंच-होल दिया गया है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है। फोन का डायमेंशन 162 x 77 x 9.4एमएम और वज़न 201ग्राम है। यह भी पढ़ें : महज 7,600 रुपए में लॉन्च हुआ 5,000mAh और 6.6-इंच की बड़ी डिसप्ले वाला यह फोन

HTC Desire 20 Pro को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट पर रन करता है। ग्लोबल मंच पर फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड किया जा सकता है।

HTC Desire 20 Pro globally launched

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो HTC Desire 20 Pro क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस होकर बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में स्थित है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 8GB रैम और 48MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo S1 Prime, जानें क्या है प्राइस

HTC Desire 20 Pro डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। एनएफसी व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत 279 यूरो यानि तकरीबन 24,500 रुपये है। फिलहाल डिजायर 20 प्रो के इंडिया लॉन्च के लिए एचटीसी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि यह माना जा सकता है कि भारत में फोन की कीमत ग्लोबल मार्केट से कम ही होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here