HTC Desire 21 Pro 5G हुआ लाॅन्च, 5000एमएएच बैटरी और 8 जीबी रैम की पावर के साथ चीनी ब्रांड को देगा टक्कर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/01/HTC-Desire-21-Pro-5G-1.jpg

साल 2021 टेक जगत में 5G स्मार्टफोंस के विस्तार के लिए जाना जाएगा। लगभग हर मोबाइल ब्रांड व टेक कंपनी बाजार में 5जी कनेक्टिविटी से लैस अपने स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इस लिस्ट में आज एक और नया नाम HTC का जुड़ गया है। एचटीसी ने अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन HTC Desire 21 Pro 5G लाॅन्च किया है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस यह स्मार्टफोन फिलहाल ताईवान में लाॅन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा।

HTC Desire 21 Pro 5G

एचटीसी डिजायर 21प्रो 5जी को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। एचटीसी के इस नए फोन का डायमेंशन 167.1×78.1×9.4एमएम और वज़न 205ग्राम है। यह भी पढ़ें: 15,991 रुपये सस्ते मिल रहे हैं Samsung Galaxy S20 सीरीज़ के स्मार्टफोन, जानें कब, कहां और कैसे खरीदें

HTC Desire 21 Pro 5G को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 690जी चिपसेट पर रन करता है। क्वाॅलकाॅम का यह चिपसेट 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। ताईवान में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

HTC Phone

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो एचटीसी डिजायर 21प्रो 5जी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: 8GB रैम, 48MP डुअल सेल्फी और 64MP क्चॉड रियर कैमरे के साथ इंडिया में लाॅन्च हुआ यह शानदार स्मार्टफोन

HTC Desire 21 Pro 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी और 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए HTC Desire 21 Pro में 18 वाॅट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

कीमत

HTC Desire 21 Pro 5G को ताईवान में TWD 11,990 में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 30,000 रुपये के करीब है। कंपनी की ओर से इस फोन को Star Blue और Fantasy Purple कलर में बाजार में उतारा गया है। यह फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में अभी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है, लिहाजा फोन के इंडिया लाॅन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।