52,990 रुपये का यह फोन मिल रहा है सिर्फ 29,999 रुपये में, सिर्फ धनतेरस पर है यह आॅफर

Join Us icon

भारत में टेक कंपनी एचटीसी के सबसे मंहगे और फ्लैगशिप डिवाईसेज़ में से एक है एचटीसी यू अल्ट्रा। कंपनी की ओर से यह फोन 52,990 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया था। इस बात में कोई दो राय नहीं कि स्क्वीज़ जैसे फीचर के साथ ही यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। लेकिन जो यूजर कीमत ज्यादा होने की वजह से यह शानदार स्मार्टफोन नहीं खरीद पर रहे हैं उनके ​लिए कंपनी ने जबरदस्त दिवाली धमाका किया है। एचटीसी की ओर से इस फोन की कीमत में भारी कमी की गई है, और अब यह फोन 50 प्रतिशत से भी ज्यादा के डिस्काउंट पर दिया जा रहा है।

बजट सेग्मेंट में मोटो देगा शाओमी को टक्कर, लॉन्च किया 16-एमपी कैमरे वाला मोटो ग्रीन पामलो

धनतेरस के उपलक्ष में अपने यूजर्स को खास तोहफा देते हुए एचटीसी ने यह आॅफर शुरू किया है। कंपनी की ओर से फोन की कीमत में भारी कमी की गई है। पहले जहां यह फोन एचटीसी की आॅफिशियल वेबसाइट पर 52,990 रुपये में दिया जा रहा था, वहीं आज से इस फोन की कीमत 29,999 रुपये हो गई है।

एचटीसी की ओर से इस फोन की कीमत में सीधे 22,991 रुपये की कटौती कर दी गई है। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट की बात करें तो इस प्लेटफार्म पर एचटीसी यू अल्ट्रा का पूर्व प्राइज़ 62,990 रुपये बताया गया है और अब 32,991 रुपये की कटौती के बाद इसे 29,991 रुपये में दिया जा रहा है। यानि सीधे 52 प्रतिशत की छूट।

कम मात्रा में जियोफोन की उपलब्धता ने बढ़ाई रिटेलर्स की मुश्किलें, सभी को नहीं मिल पाएगा दिवाली तक फोन

एचटीसी ने यह आॅफर खास धनतेरस के मौके पर जारी किया है जो सिर्फ आज के लिए ही वैध है। इसी तरह फ्लिपकार्ट पर भी एचटीसी यू अल्ट्रा पर दिया जा रहा बड़ा डिस्काउंट आज रात तक चलने वाली ‘बिग दिवाली सेल’ के खत्म होने तक ही वैध होगा। यानि यह आॅफर बेहद ही सीमित समय के लिए है।
एचटीसी यू अल्ट्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस फोन को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display