एचटीसी यू12 लाइफ 30 अगस्त को होगा लॉन्च, कंपनी ने टीज़र किया जारी

Join Us icon

एचटीसी अपनी यू सीरीज़ में पहले ही हाईएंड दमदार स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। वहीं अब जानकारी सामनें आई है कि एचटीसी जल्द ही अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी यू स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाने वाली है। एचटीसी ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये ट्वीट कर जानकारी दी है कि कपंनी आने वाली 30 अगस्त को टेक बाजार में समक्ष अपना नया डिवाईस पेश करेगी। एचटीसी ने इस ट्वीट के साथ हालांकि फोन का नाम नहीं बताया है लेकिन इस ट्वीट में लिखे ‘यू’ लैटर ने साफ कर दिया है कि यह यू सीरीज़ का ही स्मार्टफोन एचटीसी यू12 लाइफ होगा।

एचटीसी ने ट्वीट के जरिये बताया है कि ​30 अगस्त का कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि 30 अगस्त को लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन एचटीसी यू सीरीज़ में आएगा और कंपनी इसे एचटीसी यू12 लाइफ नाम के साथ बाजार में उतारेगी। एचटीसी ने अपने ट्वीट में ‘ब्यूटी मिट्स पावर’ लिखा है। इस लाईन के अनुसार एचटीसी का यह आगामी स्मार्टफोन लुक में स्टाईलिश होगा ही तथा साथ ही फोन में दमदार प्रोसेसर व चिपसेट भी दिया जाएगा।

एचटीसी यू12 लाइफ की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अब तक सामनें आए लीक्स के अनुसार इस फोन को भी 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन में 1080 x 2160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की बड़ी डिसप्ले देखने को मिल सकती है। लीक के मुताबिक एचटीसी अपने इस फोन को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश कर सकती है तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

30 अगस्त को लॉन्च होगा 8जीबी रैम और 6.41-इंच ‘वी’ नॉच डिसप्ले वाला वीवो एक्स23

लीक्स के अनुसार एचटीसी यू12 लाइफ एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर पेश होगा तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 ​चिपसेट पर रन करेगा। वहीं फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के मुताबिक फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर होंगे। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

4,500एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ बेजल लेस स्मार्टफोन इनफिनिक्स नोट 5

एचटीसी यू12 लाइफ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन आईपी67 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा त​था पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,600एमएएच की बैटरी दी जाएगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स व कीमत की पुख्ता जानकारी के लिए एचटीसी की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display