अब आएगा एचटीसी यू12 प्लस, सैमसंग और एप्पल के छूटेंगे पसीनें

पिछले महीने ही टेक कपंनी एचटीसी ने भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू11+ लॉन्च किया था। देश में इस हाईएंड डिवाईस की कीमत 56,990 रुपये रखी गई थी। वहीं अब इस फोन का नेक्स्ट वर्ज़न यू12+ भी सामनें आ गया है। एक ताजा लीक में एचटीसी के इस नए फोन की फोटो वायरल हुई है। इस लीक से न सिर्फ इस फोन की लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ है वहीं एचटीसी यू12+ की स्पेसिफिकेशन्स भी सामनें आई है।
प्रसिद्ध टिप्सटर इवान ब्लास ने एचटीसी यू12+ की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी वेंचरबीट के जरिये दी है। इस लीक में साफ कहा गया है एचटीसी का यह आने वाला फोन सैमसंग, हुआवई समेत अन्य कंपनियों के लिए कड़ी टक्कर साबित होने वाला है। लीक के अनुसार यह फोन बेज़ल लेस होगा और इसमें डब्ल्यूक्वॉडएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की एलसीडी डिसप्ले दी जाएगी।
एचटीसी यू12+ फोटोग्राफी सेग्मेंट में भी खास होने वाला है। लीक के अनुसार फोन के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा, जिसमें दोनों कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल के होंगे। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर भी कंपनी की ओर से डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं।
लीक में बताया गया है कि एचटीसी यू12+ में 6जीबी की रैम देखने को मिल सकती है। वहीं इस फोन को 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। एचटीसी का यह फोन एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया जाएगा और क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर रन करेगा। वही पावर बैकअप के लिए इसमें 3,420एमएएच की बैटरी बताई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस+ पर मिल रही है 42,000 रुपये तक की छूट, जानें कैसे लें इसका लाभ
एचटीसी का यह फोन भी यू सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की ही तरह ऐज़ सेंस तकनीक और स्क्वीज़ फीचर से लैस होगा। इवान द्वारा जारी किए गए इस लीक के बाद माना जा रहा है कि एचटीसी जल्द ही यू12+ को बाजार में पेश कर सकती है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और अंंर्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।