
टेक कंपनी Huawei आने वाली 26 मार्च को ग्लोबल मार्केट में अपनी ‘पी40 सीरीज़’ को पेश करने वाली है। इस सीरीज़ के तहत Huawei P40 और Huawei P40 Pro लॉन्च किए जाएंगे। दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगी, लेकिन पी40 सीरीज़ के बाजार में आने से पहले ही हुआवई का एक नया स्मार्टफोन इंटरनेट पर सामने आया है। इस हुआवई फोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट किया गया है जहां फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया गया है। इस फोन को कंपनी जल्द ही आधिकारिक तौर पर पेश कर सकती है।
हुआवई के इस नए फोन को टेना पर Huawei AQM-AL10 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि फोन के नाम की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यहां यह फोन फुल स्पेसिफिकेशन्स से साथ लिस्ट हुआ है। सीधे स्पेक्स की बात करें तो टेना पर इस AQM-AL10 मॉडल नंबर वाले फोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की ओएलईडी डिसप्ले से लैस बताया गया है। टेना के अनुसार इस हुआवई फोन का डायमेंशन 154.7 x 73.2 x 7.75एमएम होगा तथा फोन का वज़न 163ग्राम होगा।
ये होगी स्पेसिफिकेशन्स
Huawei AQM-AL10 को एंडरॉयड 9 पाई ओएस पर बना दिखाया गया है जिसके साथ ही फोन में ईएमयूआई देखने को मिलेगी। टेना पर फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह जरूर साफ हो गया है कि इस डिवाईस में 2.27गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। टेना पर Huawei AQM-AL10 को दो वेरिएंट्स में दिखाया गया है। फोन के एक वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है।
वहीं फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei AQM-AL10 को क्वॉड रियर कैमरे से लैस बताया गया है। टेना पर हालांकि फोन की फोटो शेयर नहीं की गई है लिहाजा रियर कैमरा सेटअप की प्लेसमेंट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं कैमरा सेंसर्स की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर और एक मैक्रो लेंस सपोर्ट करेगा।
16 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा अनूठे डिजाईन वाला Moto Razr, 1 लाख से भी ज्यादा होगी कीमत
इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei AQM-AL10 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात टेना पर सामने आई है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर इस फोन को 3,900एमएएच की बैटरी से लैस दिखाया गया है जिसके साथ 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। Huawei AQM-AL10 स्मार्टफोन किस नाम के साथ बाजार में आएगा और कब तक इस डिवाईस की एंट्री होगी, इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।


















