
टेक वर्ल्ड में लगातार सुर्खियों में बने रहने के बाद हुआवई ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मेट 10 आखिर आॅफिशियल कर दिया है। कंपनी की ओर से मेट 10 और मेट 10 प्रो दो वर्ज़न लॉन्च किए गए है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में मेट 10 की कीमत जहां तकरीबन 53,400 रुपये रखी गई है वहीं मेट 10 प्रो को करीब 61,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही फोन फिलहाल विभिन्न स्मार्टफोन बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे तथा भारत में आने में इन्हें अभी वक्त लगेगा।
52,990 रुपये का यह फोन मिल रहा है सिर्फ 29,999 रुपये में, सिर्फ धनतेरस पर है यह आॅफर
हुआवई मेट 10 की बात करें तो इस फोन में 2560×1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.9-इंच की एचडीआर डिसप्ले दी गई है। यह फोन ईएमयूआई के साथ लेटेस्ट एंडरॉयड वर्ज़न 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है, जो कंपनी के एआई इनेबल्ड चिपसेट किरीन 970 पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के दो लेईका कैमरा सेंसर दिए गए हैं वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हुआवई मेट 10 4जी सपोर्ट करता है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
हुआवई मेट 10 प्रो को 18:9 बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है जो 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी प्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन भी एंडरॉयड ओरियो आधारित है तथा किरीन 970 चिपसेट पर प्रोसेस करता है। कंपनी की ओर से इस फोन के दो वेरिएंट पेश किए हैं जिनमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
ज़ोलो के इस फोन पर मिल रही है भारी छूट, 2जीबी रैम, वोएलटीई सपोर्ट और कीमत सिर्फ 4,999 रुपये
इस फोन के बैक पैनल पर भी 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के दो लेईका कैमरा सेंसर मौजूद हैं तथा 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन आईपी67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है। पावर बैकअप के लिए मेट10 प्रो भी 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।




















