अक्टूबर में लॉन्च होगा यह दमदार फोन, देगा आईफोन 8 को टक्कर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/08/Huawei.jpg

पिछले माह टेक कंपनी हुआवई के चेयरमैन रिचर्ड यू ने बयान दिया था कि कपंनी हाईएंड स्मार्टफोन के निर्माण में लगी है जो फुल-स्क्रीन डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। वहीं अब सामनें आई जानकारी के अनुसार कंपनी 16 अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है और इसी दिन हुआवई के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हुआवई मेट 10 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च हुआ वीवो का 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

दरअसल हुआवई आस्ट्रेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस ईमेज़ शेयर की है। इस ईमेज़ में पिछले साल लॉन्च हुए पी9 व पी9 प्लस के साथ मेट 9 दिखाया गया है। साथ ही इस फोटो में इस साल लॉन्च हुए पी9 का नेक्स्ट वर्ज़न पी10 के साथ एक अन्य फोन की फोटो भी शामिल है जो मेट9 का नेक्स्ट वर्ज़न मेट 10 हो सकता है।

इस फोन में लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग डेट के साथ ही आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी दिखाई गई है, जो 16 अक्टूबर है। इस आगामी फोन के साथ हैशटैग बियॉड द गैलेक्सी लिखा हुआ है तथा फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है। आपकों बता दें कि हुआवई मेट 10 को टेक वर्ल्ड में आईफोन 8 की टक्कर में देखा जा रहा है।

जियो ने बनाया रिकार्ड कुछ ही घंटों में बिके 30 लाख जियोफोन

लीक्स के अनुसार यह फोन 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की बेज़ल-लेस स्क्रीन पर पेश किया जाएगा तथा इसमें 18:9 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो देखने को मिलेगा। फोन का डुअल रियर कैमरा 3डी सेंसिंग तकनीक वाला हो सकता है। वहीं मेट 10 में ए73 र्कोटेक्स आॅक्टा-कोर किरीन 970 चिपसेट दिया जा सकता है तथा ग्राफिक्स के लिए माली-जी71एमपी8 अथवा माली-जी71एमपी12 जीपीयू देखने को मिल सकता है।