4,000एमएएच बैटरी से लैस होगा हुआवई मेट 10

Join Us icon

हुआवई का आगामी स्मार्टफोन मेट 10 यूं तो अक्टूबर की 10 तारीख को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देगा, लेकिन यह फोन अपने लॉन्च के पहले ही टेक जगत की सुर्खिया बटोर चुका है। एक तरफ जहां मेट 10 द्वारा आईफोन 8 को टक्कर दिए जाने वाले कंपनी चेयरमैन रिचर्ड यू के बयान ने इस फोन की भूमिका बना दी है। वहीं सामनें आ रहे लीक्स के बाद फोन की ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स भी इस फोन की खासियत बयान कर रही है।

नोकिया 8 का भरोसा परखने के लिए इस पर ब्लेड, आग और बेंड टेस्ट किया जानें क्या हुआ फिर

हुआवई की ओर से मेट 10 की बैटरी को लेकर ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कंपनी ने बता दिया है कि मेट 10 स्मार्टफोन 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस होगा। वहीं कुछ दिनों पहले हुआवई की ओर से यह जानकारी भी दी गई थी कि यह फोन कंपनी के लेटेस्ट चिपसेट किरीन 970 पर पेश किया जाएगा। वहीं सामनें आ रहे लीक्स के आधार पर माना जा सकता है कि यह फोन एक हाईएंड डिवाईस होगा।

हुआवई मेट 10 की बात की जाए तो यह फोन फुल-स्क्रीन डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। लीक्स के अनुसार यह फोन 2160×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की बेज़ल-लेस स्क्रीन पर पेश किया जाएगा तथा इसमें 18:9 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो देखने को मिलेगा।

असूस ने लॉन्च किया ज़ेनफोन 5, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन का चिपसेट किरिन 970 एआई क्षमता से लैस होगा। कंपनी की ओर से इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन का डुअल रियर कैमरा 3डी सेंसिंग तकनीक वाला हो सकता है। गौरतलब है कि यह फोन 16 अक्टूबर को मूनिक शहर में लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display