आईफोन 8 को टक्कर देगा हुआवई, चेयरमैन ने किया खुलासा कंपनी पेश करेगी हाईएंड स्मार्टफोन

Join Us icon

पूरे विश्व का टेक बाजार सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और एप्पल आईफोन 8 की ओर टकटकी लगाए इन दो बड़े फ्लैगशिप डिवाईसेज़ का इंतजार कर रहा है। इसी बीच स्मार्टफोन कंपनी हुआवई भी इन दो बड़े ब्रांड्स को टक्कर देने का मन बनाए हुए है। हुआवई के चेयरमैन ने स्वयं इस बात को स्वीकारते हुए टेक जगत में सनसनी मचा दी है कि कंपनी आईफोन 8 की टक्कर में अपना नया डिवाईस पेश करेगी जो हुआवई मेट 10 होगा।

जानें ​10 अमेजिंग काम जिन्हें कर सकता है आपका एंडरॉयड स्मार्टफोन

हुआवई के चेयरमैन रिचर्ड यू ने बताया है कि कंपनी हुआवई मेट 10 के रूप में कंपनी का हाईएंड डिवाईस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। रिचर्ड के अनुसार यह फोन फुल-स्क्रीन डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में बेज़ल-लेस स्क्रीन दी जाएगी।

huawei-p10-launch

बेशक रिचर्ड ने मेट 10 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन इतना अंदेशा दे दिया है कि उनकी कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन ऐसे लेटेस्ट और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा जो एप्पल के आईफोन 8 को टक्कर दे सके। रिचर्ड के मुताबिक यह फोन लंबे बैटरी बैकअप, बेहतर कैमरा क्वालिटी और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।

माइक्रोमैक्स सेल्फी 2 हुआ लिस्ट, इसमें है शानदार सेल्फी कैमरा

लीक के अनुसार यह फोन 6-इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया जाएगा जिसमें 2160×1080पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 18:9 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो होगा। फोन का कैमरा 3डी सेंसिंग तकनीक वाला हो सकता है। वहीं मेट 10 में ए73 र्कोटेक्स आॅक्टा-कोर किरीन 970 चिपसेट दिया जा सकता है तथा ग्राफिक्स के लिए माली-जी71एमपी8 अथवा माली-जी71एमपी12 जीपीयू देखने को मिल सकता है।

No posts to display