32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ जल्द आएगा हुआवई नोवा 4ई, जानें और क्या होंगे फीचर्स

Join Us icon

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवई जल्द ही अपना नोवा 4ई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन नोवा 3ई का अपग्रेडेड वर्जन होगा।कंपनी ने स्मार्टफोन का टीजर लॉन्च किया है जिससे यह कंफर्म होता है कि नोवा 4ई में 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं डिवाइस में आने वाला सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटी फीचर्स से लैस होगा।

हुआवई के नोवा 4ई के टीजर को कंपनी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट बेईबो पर अपने ऑफिशियल हैंडले से टीज किया है। टीजर से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन मौजूद होगा। हालांकि टीजर से यह साफ हो गया कि नोवा 4 की तरह इस स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा नहीं होगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार नोवा 4ई को ग्लोबली हुआवई पी30 लाइट के नाम से पेश किया जाएगा

टीजर में इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, आपको याद दिला दें इससे पहले कंपनी दिसंबर में हुआवई नोवा 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं, कुछ अफवाहों की माने तो कंपनी 14 मार्च को हुआवई नोवा 4ई को लॉन्च करेगी। इसे भी पढ़ें: इन खासियतों के साथ लॉन्च हुआवई वाई6 (2019), यह हैं इसक दमदार फीचर्स

nova-4e
कुछ समय पहले टेना पर हुआवई नोवा 4ई को कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखा गया था। टेना लिस्टिंग के अनुसार नोवा 4ई में 6.15-इंच डिसप्ले फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन होगी। वहीं, फोन में जान फूंकने के लिए हाईसिलिकॉन किरिन 710 एसओसी होगा। हालांकि, अभी रैम और स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी जा रही है जो कि 20एमपी, 16एमपी और 2एमपी शूटर से लैस होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनरा रियर पैनल पर होगा।

बता दें कि कुछ समय पहले हुआवई घोषणा कर चुकी है कि वही आने वाली 26 मार्च को अपनी पी स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत दो हाईएंड फ्लैगशिप फोन पी30 और पी30 प्रो लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसे भी पढ़ें: 7.8एक्स ज़ूम लेंस के साथ लॉन्च होगा हुआवई मेट 30 प्रो, 26 मार्च को देगा दस्तक

कहा जा रहा है कि हुआवई पी30 और पी30 प्रो दोनों स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इन दोनों ही फोन मॉडल में रियर कैमरा बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में होगा। हुआवई पी30 में जहां कैमरा सेटअप के नीचे ही फ्लैश लाईट दिखाई गई है वहीं पी30 प्रो में कैमरा सेटअप के अगल उपर दाईं ओर फ्लैश लाईट दी गई है। सामने आई फोटो में सबसे खास बात यह भी नज़र आई है कि पी30 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में सबसे नीचे वाला सेंसर गोल नहीं बल्कि स्कॉयर शेप में दिया गया है।

हुआवई पी30 और पी30 प्रो दोनों स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इन दोनों ही फोन मॉडल में रियर कैमरा बैक पैनल पर बाईं ओर व​र्टिकल शेप में होगा। हुआवई पी30 में जहां कैमरा सेटअप के नीचे ही फ्लैश लाईट दिखाई गई है वहीं पी30 प्रो में कैमरा सेटअप के अगल उपर दाईं ओर फ्लैश लाईट दी गई है। कुछ समय पहले सामने आई फोटो में सबसे खास बात देखी गई थी कि हुआवई पी30 प्रो के रियर कैमरा सेटअप में सबसे नीचे वाला सेंसर गोल नहीं बल्कि स्कॉयर शेप में दिया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here